1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हथेली में तहखाना

२९ अप्रैल २०१६

चित्रकार जार्डन मोलिना हथेली पर ऐसे आकार रचते हैं कि वे आपको भ्रम में डाल देते हैं. उनकी हथेली में तहखाना भी हैं, डरावनी आंखें भी, जिंदा मकड़ी भी तो तितली भी. ऐसे ही बीस आकारों को उन्होंने अपने एक वीडियो में पिरोया है.

https://p.dw.com/p/1IfFA
Youtube Hand Art 3D
तस्वीर: Youtube/TutoDraw

'ऑप्टिकल इल्यूजन' पैदा करने वाली ट्रिक आर्ट के ​जरिए कई कलाकार ऐसे आकार रचते हैं जिनमें चीजें हूबहू असल जैसी लगती हैं. 3डी का भ्रम पैदा करने वाले इस तरह के चित्र आपको आश्चर्य में डाल देते हैं.

चित्रकार जॉर्डन मोलिना भी ऐसे ही 'ऑप्टिकल इल्यूजन' के कलाकार हैं. वे कैनवास के बतौर अपने हाथों का इस्तेमाल करते हैं. रंगों आकारों के जरिए वे अपनी हथेली पर ऐसे चित्र रचते हैं कि उनके असल होने का भ्रम होता है. एक चित्र में उन्होंने ऐसा भ्रम पैदा किया है कि जैसे हथेली के बीच से मांस का एक टुकड़ा हटाकर वहां से तहखाने की ओर सीढ़ियां बनी हुई हैं. वे मांस के इस टुकड़े को अपने दूसरे हाथ से पकड़कर अलग करने का अभिनय भी करते हैं.

ऐसे ही एक दूसरे चित्र में, उन्होंने अपनी हथेली में एक गेंद को इस तरह बनाया है कि लगता है कि वह असल में उनकी हथेली में से उछल रही है. एक चित्र में उनके हाथों में एक जिंदा मकड़ी है तो दूसरे में एक तितली. एक चित्र में उन्होंने अपने हाथ की त्वचा पर हड्डियों को हूबहू उकेर दिया है. ऐसे ही एक चित्र में वे अपनी उंगलियों को काटते नजर आए हैं. और ये सब कमाल है उनके ऑप्टिकल इल्यूजन का.

टूटो ड्रॉ नाम के अपने यू ट्यूब पेज में वे इन कलाकृतियों को बनाने के अपने वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. उन्होंने इस वीडियो में अपनी 20 ​चुनिंदा कलाकृतियों के वीडियो शामिल किए हैं. इंटरनेट पर ये वीडियो वायरल भी हो रहा है.