1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हरियाली को निगलता रेगिस्तान

२३ अक्टूबर २०१८

रूस और चीन के बीच बसा मंगोलिया. सर्दियों में यहां खूब ठंड पड़ती है. तापमान माइनस तीस तक भी चला जाता है. गर्मियों में जब पौधों और घास को उगने का मौका मिलता है, तो मवेशी इसे खा जाते हैं. जिस रफ्तार से ये जानवर घास को चर रहे हैं, बहुत मुमकिन है कि भविष्य में मंगोलिया के मैदान रेगिस्तान में तब्दील हो जाएं.

https://p.dw.com/p/36zBj

दुनिया के सबसे बड़े बियाबान