1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हवाई जहाज़ हवा में गिरा, 20 घायल

२५ अप्रैल २०१०

दुबई से कोच्चि आने वाली एमिरेट्स एयरलाइन्स की फ्लाइट के हवा में अचानक नीचे की तरफ़ गिरने से 20 यात्रियों को चोटें आई हैं. बैंगलोर क्षेत्र में उड़ते हुए हवाई हलचल के कारण प्लेन 20 हज़ार से 5 हज़ार फुट नीचे आ गया.

https://p.dw.com/p/N5ps
तस्वीर: AP

प्लेन में 364 लोग सवार थे. रविवार सुबह स्थानीय समय के हिसाब से 8 बजे हुई इस दुर्घटना के तुरंत बाद नागरिक उड्डयन विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. दुबई से कोच्चि के लिए उड़े इस बोईंग इके 530 उड़ान में 350 यात्री और 14 क्रू सदस्य थे. बैंगलोर के पास ख़राब मौसम की वजह से हवाई जहाज़ अचानक नीचे आने लगा. इससे करीब 20 लोगों को हल्की चोटे आई हैं. एमिरेट्स एयरलाइन्स ने अपने बयान में कहा. नई दिल्ली में नागरिक उड्डयन विभाग के महानिदेशक नज़ीम ज़ैदी ने कहा, "इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. डीजीसीए सुरक्षा जांच कर रहा है. ये हवाई जहाज़ देश से तभी वापिस उड़ेगा जब इसे इसका सर्टिफिकेट दिया जाएगा. ज़ैदी ने कहा कि अधिकारी घायलों, केबिन क्रू और पायलेट के बयान ले रहे हैं."

एक यात्री बिजु थॉमस (40) को अस्पताल में भर्ती किया गया है. सूत्रों ने जानकारी दी कि अधिकतर यात्रियों को शॉक लगा है.

एयरपोर्ट के चिकीत्सकीय कमरे में सात यात्रियों को लाया गया. इनमें से कुछ को माथे पर चोट आई थी और किसी को गर्दन और कंधे में दर्द की शिकायत थी.

अधिकारिक बयान में कहा गया कि थोड़े समय के लिए हुए ख़राब मौसम में प्लेन सिर्फ़ 200 फीट गिरा. जबकि शुरुआती रिपोर्टों में इसके 15 हज़ार फुट नीचे गिरने की बात कही गई थी.

अधिकतर घायल यात्रियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. एयरलाइन्स ने जानकारी दी की इसी बीच प्लेन दुबई उड़ान को रद्द कर दिया गया है. इस प्लेन में बुक यात्रियों को दूसरे हवाई जहाज़ से ले जाया जाएगा.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः एम गोपालकृष्णन