1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'हां, उन्हें मैंने मारा'

११ सितम्बर २०१३

इंटरनेट पर अपना अपराध कबूल करने वाले अमेरिकी युवक के खिलाफ नरहत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. करीब चार महीने की चुप्पी के बाद युवक इतना टूट गया कि उसने हथकड़ी पहनने के लिए हाथ दे दिए.

https://p.dw.com/p/19fou
तस्वीर: Fotolia

वारदात जून 2013 की है. 22 साल का मैथ्यू कोर्डल पूरी तरह शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था. हाइवे पर वह उल्टी लेन में चला गया. उसने 61 साल के विन्सेंट कैनजैनी की गाड़ी को टक्कर मारी और फिर गाड़ी समेत फरार भी हो गया. अमेरिकी नौसेना के मिसाइल तकनीशियन रह चुके विन्सेंट कैनजैनी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस सुराग तलाशती रही.

लेकिन करीब चार महीने बाद अचानक इंटरनेट पर एक वीडियो आया. वीडियो में मैथ्यू ने साफ तौर पर अपना चेहरा दिखाते हुए कहा, "मेरा नाम मैथ्यू कोर्डल है और 22 जून 2013 को मैंने विन्सेंट कैनजैनी को टक्कर मारकर उसकी हत्या कर दी. ये वीडियो मेरा कबूलनामा है."

साढ़े तीन मिनट का ये वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट पर डाला गया. अगले चार दिन में इसे 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा. वीडियो में मैथ्यू ने यह भी कहा, "जब मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा तो मैं खुद को दोषी करार देने को कहूंगा. मैंने विन्सेंट परिवार के साथ जो कुछ भी किया, मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. "

मैथ्यू के दोस्तों को भी इसी वीडियो के जरिए घटना का पता चला. दोस्तों के मुताबिक एक्सीडेंट के बाद से ही वह काफी बदल गया. वह चुप रहने लगा. ज्यादातर वक्त अपने एक कमरे में बिताने लगा. मनोचिकित्सकों के मुताबिक मैथ्यू अपराध बोध से टूट गया.

मंगलवार को पुलिस मैथ्यू तक पहुंच गई. उसने चुपचाप हथकड़ी पहनने के लिए अपने हाथ पीछे कर दिए. उसके खिलाफ नरहत्या की धारा लगा दी गई है. अगर मैथ्यू दोषी साबित हुआ तो उसे आठ साल तक की सजा होगी.

अमेरिका में शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से हर दिन 30 लोगों की मौत होती है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के मुताबिक एल्कोहॉल की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं से औसतन हर 48 मिनट में एक मौत होती है. 2010 में 10,228 लोग एल्कोहॉल की वजह से हुए सड़क हादसों में मारे गए और 51 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.

ओएसजे/एमजी(एएफपी, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें