1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हाईवे पर गाड़ी से लाखों का नुकसान

२५ मई २०१५

जर्मनी में एक कार ड्राइवर ने हाईवे पर नई बन रही सड़क पर गाड़ी चढ़ा दी और लाखों का नुकसान कर भाग खड़ी हुई. बाद में वह पकड़ी गई.

https://p.dw.com/p/1FW7E
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Autobahnpolizeiinspektion Thüringen

यह घटना जर्मनी के थुरिंजिया प्रदेश में ए 9 हाईवे पर हुई जब एक 64 वर्षीया कार ड्राइवर ने रोड पर डाले जा रहे नए कंक्रीट पैनल को नुकसान पहुंचा दिया. हाईवे पुलिस के अनुसार ए 9 ऑटोबान पर निर्माणकर्मी रोड पर कंक्रीट का ताजा पैनल चढ़ा रहे थे कि अचानक मजदूरों को एक कार नजर आई जो नई बन रही सड़क पर आ गई थी और उसके ऊपर चढ़ आई. सामने कंक्रीट डालने वाली मशीन देख ड्राइवर ने दांया बायां करने के बाद कार घुमाई और वापस लौट गई. पुलिस का कहना है कि कार ड्राइव कर रही महिला प्रतिबंध संकेत को नजरअंदाज काम हो रही जगह पर पहुंची.

मजदूर उस महिला के पीछे दौड़े और फिर गाड़ी से पीछा किया तथा एक किलोमीटर बाद उसे पकड़ लिया. पुलिस के आने से पहले भागने की कोशिश करने पर मजदूरों ने उस महिला से कार की चाबी छीन ली जिसके बाद उसने कलम से कार स्टार्ट करने की कोशिश की. लेकिन भागने की कोशिश विफल रही. बाद में इमरेजेंसी डॉक्टर बुलाकर महिला की जांच कराई गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का कहना है कि महिला बेसुध की तरह बर्ताव कर रही थी.

ऑटोबान को इस घटना में 200,000 यूरो का नुकसान हुआ है. मजदूरों ने पहले निशान को नए कंक्रीट से भरने की कोशिश की ताकि उसे समतल बनाया जा सके और नुकसान को कम किया जा सके. संभव है कि पूरे हिस्से को दोबारा बनाना पड़े. हाईवे पुलिस का कहना है कि यदि पूरे हिस्से को फिर से बनाना पड़ा तो उस पर 2 लाख यूरो का खर्च आएगा.

एमजे/एसएफ (डीपीए)