1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हारे मरे, तोड़ा रैकेट

६ सितम्बर २०१३

यूएस ओपन में रोजर फे़डरर तो नहीं हैं लेकिन उनकी जगह स्विट्जरलैंड के ही स्टानिस्लास वावरिंका अपने देश का परचम लहराने में सफल रहे. ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर अब वावरिंका सेमी फाइनल में नोवाक जोकोविच से भिड़ेंगे.

https://p.dw.com/p/19cxQ
तस्वीर: picture alliance/dpa

मरे अपने तीसरे ग्रैंड स्लैम खिताब की उम्मीद से थे लेकिन वावरिंका ने आराम से उन्हें तीन सेट में 6-4, 6-3 और 6-2 से हरा दिया. इससे स्विट्जरलैंड की यूएस ओपन में उम्मीद बनी रहेगी क्योंकि फेडरर चौथे राउंड में ही बाहर हो गए थे. अपने खेल से नाराज मरे ने पहला सेट हारने के बाद गुस्से में अपना रैकेट तोड़ दिया और बीच बीच में खुद पर ही चिल्लाते रहे. हालांकि प्रतिद्वंद्वी वावरिंका के पास मरे के लिए केवल तारीफ थी, "एक ग्रैंड स्लैम के सेमी फाइनल में पहुंचना मेरे लिए बड़ी बात है, खास तौर से तब जब मैंने पिछली बार के विजेता और विंबलडन जीतने वाले को हराया है. वह एक महान चैंपियन है."

वावरिंका की जीत छोटी बात नहीं. इस सीजन में उन्होंने सात बार टॉप टेन खिलाड़ियों को हराया है. मरे के साथ अपने खेल के बारे में वावरिंका कहते हैं कि उन्हें तीन सेट में हराना अच्छी बात थी. वावरिंका इस बात से भी खुश हैं कि वह दबाव में अच्छा कर रहे हैं. उधर मरे का कहना है कि उन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी ने हराया, "मुझे नहीं लगता कि मैं बहुत बुरा खेल रहा था. मैं क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा, जो आसान नहीं है. जाहिर है मैं और अच्छा खेलना चाहता था लेकिन पिछले सालों में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है."

US Open Tennis Stanislas Wawrinka gegen Andy Murray
तस्वीर: imago sportfotodienst

दूसरी ओर जोकोविच टूर्नामेंट में पहली बार एक सेट हारे लेकिन चौथे सेट में शानदार तरीके से रूसी मिखाइल यूजनी को हरा दिया. 6-3, 6-2, 3-6 और 6-0 के स्कोर के साथ जोकोविच आराम से सेमी फाइनल तक पहुंच गए. छह बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके जोकोविच ने कहा, "हवा का असर मिखाइल और मेरे खेल दोनों पर हुआ. वह एक फाइटर है और अच्छा खिलाड़ी जिसका खेल काफी पेचीदा है. मैं तीसरे सेट के अलावा अच्छा खेला, लेकिन मिखाइल अच्छी तरह लड़े."

सेमी फाइनल में जोकोविच वावरिंका से भिड़ेंगे. पिछले 11 मैचों में जोकोविच हमेशा वावरिंका से जीते हैं. इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे राउंड में वह जोकोविच से हारे. इसके बाद भी जोकोविच का कहना है कि शनिवार को वावरिंका के साथ उनकी भिड़ंत एक कड़ी चुनौती होगी. मरे के साथ हुए मैच के बारे में जोकोविच ने कहा कि वह वावरिंका के बहतरीन मैचों में से था लेकिन जोकोविच को उम्मीद है कि वह खुद अच्छा खेलेंगे.

एमजी/एनआर(डीपीए, एपी)