1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हार के छोर पर लक्ष्मण रेखा

२२ जुलाई २०१०

दूसरी पारी में आठ विकेट खोकर सिर्फ़ 44 रनों की बढ़त के साथ भारतीय टीम श्रीलंका के साथ पहले टेस्ट मैच में हार के कगार पर है, लेकिन 56 रनों के व्यक्तिगत स्कोर के साथ लक्ष्मण अब भी जूझ रहे हैं.

https://p.dw.com/p/ORKS
टिके हैं लक्ष्मणतस्वीर: UNI

इससे पहले धोनी चार और हरभजन सिंह आठ रन बनाकर आउट हुए थे. अभिमन्यु मिथुन ने 25 रनों की एक उपयोगी पारी खेली और लक्ष्मण के साथ उनकी रामायण-महाभारत की जोड़ी ने 49 रनों की पार्टनरशिप पेश की. इस वक्त लक्ष्मण और ईशांत खेल रहे हैं. उनकी जोड़ी ने अब तक 44 रन जोड़े हैं, जिनमें ईशांत के 17 रन हैं.

इस मैच में मुरलीथरन के 800 विकेट लेने का सपना अधर में लटका हुआ है. प्रज्ञान ओझा के विकेट के साथ उनकी झोली में 799 विकेट हो चुके हैं. काफ़ी संभव है कि उन्हें एक विकेट और मिल जाए. भारतीय टीम की गेंदबाज़ी मैच से पहले ही कमज़ोर मानी जा रही थी, लेकिन एक दिन का खेल पानी में बह जाने के बावजूद बाकी समय में उसके शानदार बल्लेबाज़ इस तरह उखड़ेंगे, इसकी अपेक्षा शायद ही किसी को थी. भारत के लिए संतोष की बात यही हो सकती है कि उसके गेंदबाज़ कम से कम किसी हद तक बल्लेबाज़ की भूमिका निभाने लगे हैं.

रिपोर्ट: उभ

संपादन: ए कुमार