1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हावर्ड सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय घोषित

१३ अगस्त २०१०

चीन से जारी एक वर्ल्ड रैंकिंग में हावर्ड विश्वविद्यालय को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी घोषित किया गया है. सूची में सिर्फ अमरीकी संस्थानों को प्रमुखता देने के कारण यूरोप में रैंकिंग पर संदेह जताया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/Omrm
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटीतस्वीर: picture-alliance/ dpa

शंघाई स्थित जियाओतोंग यूनिवर्सिटी के "सेंटर फॉर वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटीज" ने हाल ही में सर्वश्रेष्ठ 100 विश्वविद्यालयों और 500 शिक्षण संस्थाओं की सूची जारी की है. 2003 से जारी की जा रही इस सूची में लगातार आठवीं बार हावर्ड सबसे ऊपर रहा. जबकि कैलीफोर्निया तथा स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे.

इसमें सिर्फ अमेरिका के ही 100 में से 54 संस्थानों को जगह दिए जाने का हवाला देते हुए यूरोप में रैंकिंग की व्यापक आलोचना हो रही है. रैंकिंग तय करने के तरीके को गलत बताते हुए कहा जा रहा है कि यूरोपीय संस्थाओं के प्रति पूर्वाग्रह रखा गया.

Belfast, Queen's University, Nordirland, April 2008, Anne Pauli, Politikstudentin, Student Council Mitglied
तस्वीर: DW

हालांकि जियाओतोंग यूनिवर्सिटी का कहना है कि रैंकिंग तय करते समय संस्थान की सिर्फ वैज्ञानिक शोध के क्षेत्र में उपलब्धियों को देखा गया है. खासतौर पर संस्था और उसके लोगों को मिले नोबेल और अन्य प्रतिष्ठित अवार्ड व नेचर और सांइस पत्रिका में छपे रिसर्च पेपर्स पर विशेष ध्यान दिया जाता है. अधिकारियों का कहना है कि इसमें संस्था के मानवीय सरोकारों से जुड़ी उपलब्धियों को शामिल नहीं किया जाता है. यूरोपीय संस्थाओं के रैंकिंग में न आ पाने की यही वजह हो सकती हैं.

सूची में गैर अमेरिकी संस्थान में ब्रिटेन के कैंब्रिज और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय सबसे ऊपर रहे. इन्हे पांचवें और दसवें पायदान पर रखा गया. जबकि एशिया में सबसे ऊपर जापान के टोक्यो विश्वविद्यालय को 20 वें स्थान पर रखा गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी