1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कानून और न्याय

हिंदुओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले चौहान नपेंगे

५ मार्च २०१९

हिंदुओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले पाकिस्तानी पंजाब के सूचना और संस्कृति मंत्री फैयाज उल हसन चौहान पर कार्रवाई होगी. उनकी पार्टी ने साफ किया है कि ऐसी अपमानजनक टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.

https://p.dw.com/p/3ERY3
Fayyaz ul Hassan Chohan mit anderen in Pakistan Lahore Press Club
तस्वीर: Imago

पाकिस्तान की समा न्यूज एजेंसी के मुताबिक फरवरी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब प्रांत के सूचना व संस्कृति मंत्री ने कहा कि हिंदू "गौ मूत्र पीने वाले लोग हैं." पुलवामा हमले के बाद उपजे तनाव के दौरान की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैयाज उल हसन चौहान ने यह भी कहा, "हम मुसलमान हैं और हमारा एक झंडा है, मौला आलिया की बहादुरी का झंडा और हजरत उमारा की बहादुरी का झंडा. तुम्हारे पास तो झंडा भी नहीं है; यह तुम्हारे हाथ में भी नहीं है."

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो चौहान यह भी कहते हुए दिख रहे हैं, "तुम हम से सात गुना बेहतर हो, यह भ्रम पालते हुए काम मत करना. हम जो हैं वो तुम नहीं हो सकते."

चौहान के ऐसे बयानों वाले वीडियो सामने आने के बाद उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ से भी सवाल पूछे जाने लगे कि उनका एक सीनियर नेता ऐसे बयान कैसे दे सकता है.

पाकिस्तान सरकार में अल्पसंख्यक और मानवाधिकार मामलों की मंत्री शिरीन मजारी ने चौहान के बयान की सार्वजनिक तौर पर निंदा करते हुए कहा, "दूसरे के धर्म पर हमला करने का अधिकार किसी को नहीं है. हमारे हिंदू नागरिकों ने भी देश के लिए बलिदान दिया है. हमारे प्रधानमंत्री ने हमेशा सहिष्णुता और सम्मान का संदेश दिया है और हम किसी भी तरह से कट्टरता या धार्मिक घृणा फैलाने को नजरअंदाज नहीं करेंगे."

राजनीतिक मामलों में प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक नईमुल हक ने भी ट्वीट करते हुए कहा, "हिंदू समुदाय के खिलाफ फैयाज चौहान की अपमानजनक टिप्पणी, पंजाब सरकार से इस पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है. पीटीआई सरकार के सीनियर सदस्य या किसी की भी ऐसी ऊल जलूल बातें बर्दाश्त नहीं करेगी. मुख्यमंत्री से मशविरे के बाद कार्रवाई की जाएगी."

(पाकिस्तान में इतना प्राचीन भव्य मंदिर)