1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हिंदुजा भाई ब्रिटेन के टॉप अरबपति

Abha Mondhe१२ मई २०१४

भारतीय मूल के हिंदुजा भाइयों ने स्टील उद्योग के लक्ष्मी मित्तल को पीछे छोड़ दिया है. रूस के एलिशेर उस्मानोव को पछाड़ते हुए वह ब्रिटेन में सबसे ज्यादा संपत्ति वाले अरबपति बन गए हैं.

https://p.dw.com/p/1By3N
तस्वीर: picture-alliance/dpa

हिंदुजा ब्रदर्स की संपत्ति 11.9 अरब पाउंड हो गई है. ब्रिटेन के सुपर रिच लोगों की एक सूची वहां का अखबार द संडे टाइम्स हर साल जारी करता है. इस साल की औपचारिक सूची आने वाले दिनों में जारी की जाएगी. मिले आंकड़ों के मुताबिक हिंदुजा भाइयों की संपत्ति में 1.3 अरब पाउंड का इजाफा हुआ है. गोपीचंद और श्रीचंद हिंदुजा मल्टीनेशनल हिंदुजा ग्रुप के मालिक हैं.

आर्सेनल में शेयर रखने वाले रूसी बिजनेसमैन उस्मानोव दूसरे स्थान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 10.65 अरब है. इसके बाद कोलकाता के मित्तल हैं जिनके पास 10.25 अरब पाउंड की संपत्ति है.

इस साल की सूचि में यह भी सामने आया है कि दुनिया के किसी भी शहर से ज्यादा अरबपति लंदन में रहते हैं और ब्रिटेन में रहने वाले अरबपतियों की संख्या पहली बार 100 से ज्यादा बढ़ी है. फिलहाल वहां 104 अरबपति हैं जिनकी कुल संपत्ति 301 अरब पाउंड होगी. लंदन में ऐसे 72 लोग रहते हैं जिनकी औसत पारिवारिक संपत्ति एक अरब पाउंड से ज्यादा है. इसके बाद दुनिया का सबसे अमीर शहर मॉस्को है जहां 48 अरबपति रहते हैं. अमेरिका में न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को तीसरे और चौथे स्थान पर है.

पहली बार ऐसा हुआ है कि दुनिया के 100 सुपर रिच लोगों की लाइन में आने लिए केवल एक अरब पाउंड से ज्यादा संपत्ति वाले अमीरों को चुना गया. सूची में पहले 50 अमीरों में आने के लिए ये सीमा 1.7 अरब पाउंड की थी. 10 साल पहले ये सीमा केवल 70 करोड़ पाउंड थी.

ड्यूक ऑफ वेस्टमिन्सटर सबसे अमीर ब्रिटिश हैं जिनकी संपत्ति 8.5 अरब पाउंड है और वो इस सूची में 10वें नंबर हैं. टॉप 25 में पहुंचने वालों में फुटबॉल क्लब चेल्सी भी है जिसके मालिक रोमान अब्रामोविच (संपत्ति 8.52 अरब पाउंड) हैं.

एएम/एमजी (पीटीआई)