1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हॉकी टूर्नामेंट में मलेशिया ने भारत को रौंदा

१२ मई २०१०

मलेशिया ने सुलतान अज़लान शाह हॉकी टूर्नामेंट में भारत को 5-2 से हराकर अपनी ही भूमि पर फाइनल तक पहुंचने की उम्मीद ज़िंदा रखी है.

https://p.dw.com/p/NMSq
तस्वीर: AP

उत्तर मलेशिया में खेले जा रहे टूर्नामेंट में वर्तमान चैंपियन भारत के ख़िलाफ़ किसी मलेशियाई टीम की जीत का यह अब तक का सबसे बड़ा अंतर था. भारत अंक तालिका में अभी भी 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और शनिवार को मिस्र के ख़िलाफ़ होने वाले मैच में जीत के साथ उसे फाइनल में जगह मिल जाएगी.

फाइनल में मलेशिया का पहुंचना एक ओर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के मैच के परिणामों पर निर्भर करेगा और दूसरी ओर इस बात पर कि वह गुरुवार को चीन के ख़िलाफ़ अपना मैच जीते.

भारत के ख़िलाफ़ मलेशिया के मैच में पहला हाफ़ 1-0 के साथ मलेशिया के पक्ष में रहा. मोहम्मद अमीन रहीम ने 27 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल बनाया. ब्रेक के बाद खेल और दिलचस्प हो गया. तेंग्कू अहमद ने 39 वें मिनट में और मोहम्मद रज़ी ने 41वें मिनट में गोल कर मलेशिया को 3-0 की बढ़त दिला दी.

मैदान पर मलेशिया बर्चस्व जारी था तो भारत मौक़े गंवा रहा था. दानीश मुजतबा के गोल से हार का अंतर कम होता दिखा लेकिन भारतीय टीम मलेशियाई टीम के हमले को रोक नहीं पाई. अमीन ने 48वें मिनट में चौथा गोला किया तो अज़रीन रिज़ाल ने 60वें मिनट में पांचवा. भारत का दूसरा गोल रवि पाल ने 68वें मिनट में किया.

एक अन्य मैच में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 3-0 की बढ़त को बरकरार नहीं रख सकी और मैच 5-5 से बराबर रहा. दोनों टीमों ने मैच में अपने युवा खिलाड़ियों को जगह दी थी. पाकिस्तान के कोच केएम जुनैद ने नतीज़ों को अपनी टीम के लिए बड़ा बोनस बताया है.

फाइनल में कौन सी टीमें पहुंचेगी यह फ़ैसला पूरी तरह खुला है. पांच टीमें इस रेस में हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: दिशा उप्पल