1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हॉलैंड के राजा ने सबको चौंकाया

ओंकार सिंह जनौटी
१९ मई २०१७

"इस फ्लाइट में आपका स्वागत है. मैं और मेरे को-पायलट आज आपके साथ उड़ान भरेंगे." 20 साल बाद अब जाकर लोगों को पता चला है कि विमान हॉलैंड के राजा उड़ाते हैं.

https://p.dw.com/p/2dF9G
Niederlande Willem-Alexander im Cockpit
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Nieboer

हॉलैंड के राजा विलेम-अलेक्जांडर को हवाई जहाज उड़ाना बहुत पसंद है. लेकिन हाल ही में पता चला है कि वह हॉलैंड की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी केएलएम के लिए लंबे अरसे से बतौर को-पायलट विमान उड़ा रहे हैं. यह बात खुद राजा ने हॉलैंड के अखबार दे टेलेग्राफ को बताई. किंग विलेम-अलेक्जांडर के मुताबिक हर महीने वह दो बार केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस की फ्लाइट के को-पायलट बनते हैं.

इस दौरान राजा एयरलाइन की पोशाक पहनते हैं. कॉकपिट में कैप्टन के साथ वह एक राजा नहीं बल्कि को-पायलट की हैसियत से बैठते हैं. उड़ान के दौरान चेकलिस्ट देखना, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से बात करना और कई बार मुख्य पायलट की भूमिका निभाने का काम वह बखूबी करते हैं.

König Willem-Alexander der Niederlande und Königin Maxima Zorreguieta Cerruti in Thüringen
रानी के साथ राजा विलेम-अलेक्जांडरतस्वीर: picture-alliance/Geisler-Fotopress/M. Kremer

अखबार से बात करते हुए राजा ने कहा, "मुझे उड़ान भरना अद्भुत लगता है." लंबे अरसे तक राजकुमार रहे विलेम-अलेक्जांडर को 2013 में राजा का पद मिला. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उड़ान भरना नहीं छोड़ा. वह कहते हैं, "आपके पास एक विमान है, यात्री हैं और चालक दल के सदस्य भी. आप उनके प्रति जिम्मेदार हैं. आप अपनी निजी समस्याएं हवा में नहीं ले जा सकते. आप अपनी निजी सोच को बिल्कुल बंद कर देते हैं और किसी और चीज पर एकाग्र हो जाते हैं. इससे मुझे बड़ा आराम मिलता है."

अब राजा बोइंग 737 विमान उड़ाने की ट्रेनिंग लेने जा रहे हैं. उस विमान के साथ भी वह हफ्ते में दो बार उड़ान भरेंगे. राजा के मुताबिक इस दौरान वह यात्रियों से अपनी पहचान छुपाते रहेंगे. इंटरव्यू के अंत में राजा ने मजाक में कहा, "वैसे भी ज्यादातर लोग पायलट को सुनते ही कहां हैं."

(दुनिया के खतरनाक हवाई अड्डे)