1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

10 लाख शरणार्थी आ सकते हैं जर्मनी

१४ सितम्बर २०१५

इस साल जर्मनी में शरण लेने वालों की तादाद 8 लाख के पूर्वानुमान से आगे बढ़ कर 10 लाख तक जा सकती है. जर्मन उपचांसलर ने कहा है कि बॉर्डर कंट्रोल के बावजूद शरणार्थियों का आना जारी रहेगा लेकिन ज्यादा व्यवस्थित रूप से.

https://p.dw.com/p/1GWKI
तस्वीर: Getty Images/P. Guelland

जर्मन सरकार का कहना है कि ऑस्ट्रिआ की सीमा पर बॉर्डर कंट्रोल लगाने से शरणार्थियों का आना नहीं रुकेगा. रविवार से लागू हुए सीमा नियंत्रण में सुरक्षा जांच की जा रही है. केवल शनिवार और रविवार को ही म्यूनिख स्टेशन पर करीब 20,000 शरणार्थी पहुंचे. सरकारी प्रवक्ता श्टेफान जाइबेर्ट ने साफ किया है कि "अस्थायी सीमा नियंत्रणों का मतलब सीमाएं बंद करना नहीं है."

जर्मन उपचांसलर जिगमार गाब्रिएल ने अपने राजनीतिक दल एसपीडी को लिखे एक पत्र में कहा है कि सीमा नियंत्रण लगाए जाने का कदम "शरण के मूलभूत अधिकार का स्थगन बिल्कुल नहीं समझा जाना चाहिए."

बॉर्डर कंट्रोल अन्य यूरोपीय देशों के लिए एक "साफ संकेत" है कि "जर्मनी भले ही अनुपातहीन मदद पहुंचाने के लिए तैयार हो, लेकिन फिर भी सभी शरणार्थियों को अकेला नहीं संभाल सकता." उपचांसलर ने बताया कि इस साल जर्मनी में शरण लेने के लिए पहुंचने वालों की तादाद 10 लाख तक जा सकती है.

कुछ जर्मन अखबार शरणार्थियों के लिए अरबी भाषा में सूचनाएं प्रकाशित कर रहे हैं. राजधानी बर्लिन के सार्वजनिक यातायात नेटवर्क के रेल रूट के लिए अरबी में निर्देश दिए हैं.

आरआर/ आईबी (एएफपी, एपी)