1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुंदरता के बदलते मानदंड

१४ जनवरी २०१६

पिछले एक शतक में कैसे बदले हैं भारतीय नारी के सजने-संवरने के अंदाज, देखिए इस डेढ़ मिनट के वीडियो में.

https://p.dw.com/p/1Hdic
तस्वीर: Fotolia/backyardpix

बेहद लोकप्रिय हुए मेकअप और बालों की स्टाइल भी वक्त के साथ बदल ही जाती है. यूट्यूब पर समय समय पर ऐसे वीडियो डाले जाते हैं जिनमें किसी एक देश के बदलते ब्यूटी ट्रेंड्स को समेटने की कोशिश होती है. इस वीडियो में आप बीते सौ सालों में भारतीय नारी की सुंदरता के लोकप्रिय लुक को देख सकते हैं. 1910 से शुरु करके 2010 तक हर दशक में प्रचलित एक खास हेयर एंड मेकअप लुक को वीडियो में दिखाया है तृषा नाम की एक मॉडल ने. 

यूट्यूब का 'कट वीडियो' चैनल इस तर्ज पर कई देशों के लिए ऐसे टाइम लैप्स वीडियो बनाता रहा है. इसके पीछे लंबा रिसर्च होता है और तब उस दशक के लिए सबसे ज्यादा स्वीकार्य किसी एक लुक को चुना जाता है. इसी चैनल पर भारत के अलावा अमेरिका, मैक्सिको, कोरिया, ईरान और फिलिपींस में 100 सालों में बदलते गए फैशन के अंदाज को भी दिखाया गया है. भारत के बारे में इस वीडियो को 70 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है.

आरआर/आईबी