1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

13 हुआ पाकिस्तान का डोजीयर स्कोर

७ नवम्बर २०१०

2008 के मुंबई हमलों को लेकर पाकिस्तान में जांच के काम को लेकर भारत हमेशा सवाल उठाता रहा है. जांच चाहे किसी गति से चल रही हो पाकिस्तान भारत को डोजियर सौंपने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. उसने 13वां डोजीयर सौंप दिया है.

https://p.dw.com/p/Q0g7
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशीतस्वीर: AP

शुक्रवार को पाकिस्तान ने मुंबई हमलों से जुड़ा 13वां डोजीयर भारत को सौंपा. इस डोजीयर के जरिए पाकिस्तान ने एक आयोग को भारत भेजने की औपचारिक इजाजत मांगी है.

पाकिस्तान एक आयोग भारत भेजना चाहता है जो मुंबई हमलों से जुड़े मुख्य गवाहों से पूछताछ करेगा. मुंबई पर 2008 में हुए आतंकी हमलों के सिलसिले में सात पाकिस्तानी नागरिकों पर मुकदमा चल रहा है.

शुक्रवार को भारत के डिप्टी हाई कमिशनर राहुल कुलश्रेष्ठ को पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने तलब किया. इस मुलाकात में फॉरन ऑफिस के महानिदेशक (दक्षिण एशिया) आफरासियाब मेहंदी हाशमी ने पाकिस्तान की तरफ से आयोग की यात्रा के बारे में औपचारिक दरख्वास्त कुलश्रेष्ठ को सौंपी.

इस बारे में फॉरन ऑफिस ने एक बयान जारी कर बताया, "मुलाकात के दौरान कुलश्रेष्ठ को पाकिस्तान का डोजीयर नंबर 13 सौंप दिया गया. यह मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले से जुड़ा है. इसमें विस्तार से एक प्रस्ताव पेश किया गया है कि पाकिस्तान भारत में एक आयोग भेजना चाहता है."

बयान में कहा कि भारत सरकार से इस आयोग की यात्रा के लिए सुविधाएं मुहैया कराने की अपील की गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें