1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

2011 का पहला आंशिक सूर्यग्रहण आज

३ जनवरी २०११

2011 का पहला सूर्यग्रहण मंगलवार को जर्मनी सहित लगभग पूरे यूरोप और एशिया तथा उत्तरी अफ्रीका के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. इस साल तीन आंशिक सूर्यग्रहण होंगे.

https://p.dw.com/p/zslW
तस्वीर: AP

मंगलवार को सुबह तीन तिहाई सूरज छिप जाएगा. अगर मौसम ठीक रहा तो पूरे यूरोप में इसे देखा जा सकेगा. चूंकि इन दिनों जर्मनी सहित पूरे यूरोप में बर्फीला मौसम है इसलिए बहुत संभव है कि आसमान बादलों से भरा हो. जर्मनी के मौसम विशेषज्ञ क्रिस्टोफ हार्टमान ने बताया कि जितना आप दक्षिण में होंगे सूर्यग्रहण दिखने की संभावनाएं उतनी ही बढ़ जाएंगी. हमेशा की तरह सूर्यग्रहण को खुली आंखों से न देखने की सलाह दी गई है.

सूरज और धरती के बीच चंद्रमा के आ जाने से सूर्य ग्रहण होता है और आंशिक सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूरज का कुछ ही हिस्सा छिपाता है. यूरोप सहित दुनिया के कई हिस्सों में सूर्य ग्रहण लंबे समय तक अनिष्ट और प्रकोप का प्रतीक रहा. भारत में आज भी सूर्यग्रहण के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने की परंपरा है.

मंगलवार को जब जर्मनी में सूर्योदय होगा, तब ही सूरज का एक हिस्सा छिपा हुआ होगा. स्थानीय समय के हिसाब से सुबह नौ से साढ़े नौ के बीच सूरज सबसे ज्यादा ढका हुआ होगा. इस दौरान करीब 70 फीसदी सूर्य नहीं दिखेगा. जर्मन समय के हिसाब से 11 बजे सूर्यग्रहण खत्म हो जाएगा.

2011 में तीन आंशिक सूर्यग्रहण देखने को मिलेंगे. यह पहली जून, पहली जुलाई और 25 नवंबर को होंगे. लेकिन इन तीनों में एक भी मध्य यूरोपीय देशों से नहीं देखा जा सकेगा. वहीं 15 जून और 10 दिसंबर को होने वाले चंद्रग्रहण जर्मनी में भी देखे जा सकेंगे.

रिपोर्टः डीपीए/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी