1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

2020 तक रहे अमेरिकी सेना: इराकी जनरल

१२ अगस्त २०१०

इराक की सेना के एक वरिष्ट अधिकारी का कहना है कि इराकी सेना 2020 तक देश में सुरक्षा देने की स्थिति में नहीं होगी और अमेरिका को तब तक इराक में अपनी सेना को तैनात रखना चाहिए.

https://p.dw.com/p/OjZo
इराक में अमेरिकी सैनिकतस्वीर: AP

ब्रिटिश दैनिक द टेलिग्राफ के अनुसार इराक की सेना के सबसे सीनियर अफसर ले. जनरल बाबाकीर जेबारी ने बगदाद में एक सुरक्षा सम्मेलन में कहा कि इराकी सेना अमेरिकी टुकड़ियों की मदद के बिना स्थिति का सामना करने में सक्षम नहीं है.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की योजना के अनुसार इराक में तैनात अमेरिकी टुकड़ियां अगस्त के अंत से इराक छोड़ना शुरू कर देंगी. उसके बाद सिर्फ 50 हजार सैनिक इराक में बचेंगे जो 2011 के अंत में वापस होने तक इराकी सेना की मदद करेंगे और उन्हें प्रिशिक्षण देंगे.

No Flash türkischer Soldaten in der Nähe der Grenze zu Irak
तस्वीर: AP

ले. जनरल जेबारी के हवाले से अखबार ने लिखा है, इस समय वापसी ठीक से चल रही है, क्योंकि वे अभी भी यहीं हैं. लेकिन समस्या 2011 में शुरू होगी, राजनीतिज्ञों को 2011 के बाद के शून्य को भरने के लिए दूसरे रास्ते निकालने होंगे. जेबारी ने कहा, यदि मुझसे वापसी के बारे में पूछा जाए तो मैं राजनीतिज्ञों से कहूंगा कि अमेरिकी सेना को तब तक रहना चाहिए जबतक कि इराकी सेना 2020 तक पूरी तरह तैयार नहीं हो जाती.

2006-2007 में जातीय हिंसा के शिखर पर थी. उसके बाद से हिंसा में कमी आई है लेकिन रोज हो रहे बम हमलों, गोलीबारी और दूसरे हमलों में मरने वाले असैनिक नागरिकों की संख्या जुलाई में तेजी से बढ़ी है. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि हिंसा में और तेजी आ सकती है क्योंकि अल कायदा के कार्यकर्ता नई सरकार बनाने में राजनीतिक दलों की विफलता से लाभ उठा रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एम गोपालकृष्णन