1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

24 को सीबीआई के सामने पेश होंगे ए राजा

२२ दिसम्बर २०१०

पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा 24 दिसंबर को सीबीआई के सामने पेश होंगे. सीबीआई उनसे 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के बारे में पूछताछ करना चाहती है. इसके लिए उन्हें नोटिस भेजा जा चुका है.

https://p.dw.com/p/zoZN
तस्वीर: AP

ए राजा बुधवार को चेन्नै से दिल्ली पहुंचे. उन्होंने कहा, "मैं 24 तारीख को सुबह 10 बजे सीबीआई के सामने जाऊंगा. मैं वहां पूछताछ के लिए ही जाऊंगा." राजा ने बताया कि उन्होंने इस तारीख के लिए सीबीआई से अनुरोध किया जिसे जांच एंजेसी ने मान लिया.

डीएमके नेता राजा को 2जी स्पेक्ट्रम बांटने के मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा. सतर्कता आयोग के मुताबिक 2जी स्पेक्ट्रम के बंटवारे में सरकारी खजाने को 22 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. सीबीआई इसी बारे में उनसे पूछताछ करना चाहती है.

राजा पहले ही कह चुके हैं कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे. उनसे स्पेक्ट्रम बंटवारे की तय तारीखें अचानक बदल दिए जाने के बारे में सवाल जवाब किए जा सकते हैं. इसके अलावा उनके रिश्तेदारों के बारे में भी सवाल किए जा सकते हैं. सितंबर 2007 से जनवरी 2008 के बीच जिन कंपनियों को स्पेक्ट्रम मिला, उनमें से कुछ के लिए राजा के रिश्तेदार ही काम कर रहे थे.

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और परावर्तन निदेशालय से अगले साल 10 फरवरी से पहले अपनी रिपोर्ट देने को कहा है. 10 फरवरी से इस मामले की सुनवाई शुरू होनी है.

महालेखापरीक्षक (सीएजी) ने संसद को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2जी स्पेक्ट्रम का बंटवारा बहुत कम कीमतों पर हुआ जिसके चलते सरकार को एक लाख 76 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. सीबीआई ने अपनी एफआईआर में केंद्रीय सतर्कता आयोग की रिपोर्ट को आधार बनाया है, जिसमें कहा गया है कि सरकार को 22 हजार करोड़ रुपये को घाटा हुआ.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें