1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

25 साल से सलमान का बॉलीवुड पर राज

२७ दिसम्बर २०१४

बॉलीवुड में सलमान खान का नाम उन गिने चुने अभिनेताओं में शुमार किया जाता है जिन्होंने ढाई दशक से अपने अभिनय से दर्शकों के दिल में आज भी खास मुकाम बना रखा है. सलमान 49 साल के हो गए हैं.

https://p.dw.com/p/1EAOl
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Pakistan Army Forces-Anadolu Agency

सलमान खान को बॉलीवुड में आए 25 साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन इसके बाद भी वह हर फिल्म से अभिनय के नए शिखर को छूते जा रहे हैं और काम के लिए उनका समपर्ण बरकरार है. 27 दिसंबर 1965 को मुंबई में जन्मे सलमान के पिता सलीम खान फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने पटकथा लेखक और डॉयलॉग लेखक हैं. घर में फिल्मी माहौल के कारण सलमान की रुचि भी फिल्मों की ओर हो गई और वह अभिनेता बनने का ख्वाब देखने लगे.

1988 में पहली फिल्म

सलमान ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में आई फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से की. फिल्म में सलमान की छोटी सी भूमिका थी. 1989 में सलमान को राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले 'मैंने प्यार किया' में मौका मिला. युवा प्रेम कथा पर आधारित इस फिल्म में सलमान और भाग्यश्री की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया.

सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'मैंने प्यार किया' टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म के लिए सलमान को फिल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ मेल डेब्यू अभिनेता का भी अवॉर्ड मिला. 'मैंने प्यार किया' की सफलता के बाद सलमान दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में कुछ हद तक सफल हो गए. इसके 1991 में फिल्म 'सनम बेवफा' उनके करियर की अहम फिल्मों में शुमार की जाती है. उसी साल सलमान की फिल्म साजन रिलीज हुई. फिल्म में सलमान की जोड़ी माधुरी दीक्षित के साथ काफी पसंद की गई. साजन में सलमान का रोमांटिक चेहरा और भावुक एक्टिंग देखने को मिली.

सलमान और फिल्मों का रिश्ता

1994 में राजकुमार संतोषी की 'अंदाज अपना अपना' में सलमान के अभिनय का नया रंग देखने को मिला. इस फिल्म के पहले उनके बारे में यह बात की जाती थी कि वह केवल रूमानी भूमिका ही निभा सकते हैं लेकिन सलमान ने आमिर खान के साथ मिल कर अपने हास्य अभिनय से दर्शकों को लोटपोट कर दिया. 1994 में ही सलमान को एक बार फिर से राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में काम करने का अवसर मिला. पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में उनकी जोड़ी माधुरी दीक्षित के साथ एक बार फिर से काफी पसंद की गई. फिल्म ने सफलता के नए रिकॉर्ड बनाए और ऑल टाइम ग्रेटेस्ट हिट्स में शुमार हो गई.

'जुड़वां' में सलमान ने दोहरी भूमिका निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. 1998 में सलमान ने अपने भाई सुहैल खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' में काम किया. इस फिल्म में सलमान के अपोजिट काजोल थीं. यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई. इसी तरह से सलमान के करियर का ग्राफ चढ़ता रहा और 1999 में रिलीज हुई 'फिल्म हम दिल दे चुके सनम' से लोगों ने सलमान की एक्टिंग का अलग अंदाज देखा. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान की जोड़ी ऐश्वर्या राय के साथ काफी पसंद की गई. अजय देवगन जैसे संजीदा अभिनेता की मौजूदगी में भी सलमान के अभिनय को दर्शकों ने जम कर सराहा.

वक्त के साथ बदलते सलमान

'तेरे नाम' सलमान के फिल्मी करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में उन्होंने रोमांटिक अभिनय करने के साथ ही भावपूर्ण अभिनय कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया. इसके बाद सलमान को अमिताभ बच्चन के साथ 'बागबान' में काम करने का मौका मिला. छोटी भूमिका के बावजूद वे दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे.

वे साल 2005 में कटरीना कैफ के साथ मैंने प्यार क्यूं किया में नजर आए. 'नो एंट्री', 'पार्टनर' और 'दबंग' जैसी फिल्मों में सलमान कॉमिक भूमिका में नजर और एक्शन, रोमांस और कॉमेडी का अनोखा कॉकटेल पेश किया.

2010 में सलमान ने अपने भाई अरबाज की फिल्म 'दबंग' में काम किया. अभिनव कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान ने एक बार फिर से अपनी मैचोमैन की छवि को दर्शकों के बीच पेश किया. फिल्म ने टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. अगला साल एक बार फिर सलमान के करियर के लिए सफलताओं भरा साल साबित हुआ. इस साल उनकी 'रेडी' और 'बॉडीगार्ड' जैसी फिल्मों ने टिकट खिड़की पर 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर नया इतिहास रचा. इसके बाद सलमान की 'एक था टाइगर' और 'दबंग 2' जैसी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की.

2014 में उनकी 'जय हो' और 'किक' जैसी सुपरहिट फिल्में रिलीज हुईं. 'किक' इस साल की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म है. किक ने टिकट खिड़की पर 233 करोड़ रुपये की कमाई की है.

सलमान इन दिनों बिग बॉस सीजन 8 होस्ट कर रहे हैं. सलमान ने अपने सिने करियर में अब तक 80 फिल्मों में काम किया है.

एए/एजेए (वार्ता)