1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

26/11 के अपराधियों को सज़ा मिलेगी- गिलानी

१३ अप्रैल २०१०

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने प्रतिबद्धता जताई है कि वे 26/11 के लिए ज़िम्मेदार लोगों को कटघरे में ले कर आएंगे. वॉशिंगटन में जारी परमाणु सुरक्षा शिखर वार्ता के दौरान उन्होंने यह बात कही है.

https://p.dw.com/p/MvDq
तस्वीर: AP

ओबामा से बातचीत के बाद गिलानी ने कहा, "निश्चित ही मैं आतंकवाद के ख़िलाफ़ हूं और मेरा हमेशा यह मानना रहा है कि जो लोग इसके अपराधी हैं उन्हें कटघरे में खड़ा किया ही जाना चाहिए." ओबामा के साथ बैठक के बारे में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, "हमें राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि वे मानते हैं कि मनमोहन सिंह पाकिस्तान को इस मामले में साथ लेना चाहते हैं लेकिन वे यह भी चाहते हैं कि पाकिस्तान मुंबई मामले के आरोपियों को अदालत में लाए." साथ ही ओबामा ने कहा कि उनका भी यही मानना है कि इस मामले में पाकिस्तान का कदम सकारात्मक होगा.

भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुंबई हमलों के दोषी लश्कर ए तैयबा के डेविड हेडली से सीधे बातचीत का मुद्दा भी उठाया और कहा कि अमेरिका की पाकिस्तान को दी जाने वाली हथियारों की मदद आख़िरकार भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान इस्तमाल करेगा. साथ ही सिंह ने ओबामा से यह भी कहा कि पाकिस्तान के आतंकी गुट अफ़ग़ानिस्तान से भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना था कि ओबामा ने इन मुद्दों को पाकिस्तान के साथ बातचीत के दौरान नहीं उठाया. हालांकि उन्होने यह कहा कि भारत के साथ अच्छे आपसी संबंध पूरे क्षेत्र के लिए अच्छे साबित होंगे.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे