1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

41.7 करोड़ डॉलर का हर्जाना दे जॉनसन एंड जॉनसन

ओंकार सिंह जनौटी
२३ अगस्त २०१७

जॉनसन एंड जॉनसन को एक महिला को 41.7 करोड़ डॉलर का हर्जाना देना होगा. महिला के मुताबिक उसे जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी टेल्कम पाउडर से कैंसर हुआ.

https://p.dw.com/p/2igPr
Johnson's Baby Powder
तस्वीर: Reuters/J. Stapleton

 

अमेरिकी शहर लॉस एजेंलिस में रहने वाली 63 साल की एवा एषेवेरिया को अंडाशय का कैंसर है. एवा के मुताबिक जब वह 11 साल की थीं, तब से उन्होंने साफ सफाई के लिए जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर का इस्तेमाल करना शुरू किया. वह जननांगों के आस पास पाउडर लगाया करती थीं. 2016 तक उन्होंने पाउडर का नियमित इस्तेमाल किया.

2016 में उन्हें पता चला कि यह पाउडर इस्तेमाल करने वाली एक और महिला को अंडाशय का कैंसर हुआ है. इसके बाद एवा दिग्गज कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ अदालत में गईं. सोमवार को कैलिफोर्निया की अदालत ने जॉनसन एंड जॉनसन को पीड़ित महिला को 41.7 करोड़ डॉलर का हर्जाना देने का आदेश दिया. अदालत के मुताबिक कंपनी को 7 करोड़ डॉलर मुआवजे के तौर पर और 34.7 करोड़ डॉलर दंडात्मक हर्जाने के तौर पर देने होंगे.

एवा ने अपने दावे में कहा कि अगर पाउडर पर चेतावनी लिखी गई होती, तो वे इसका इस्तेमाल नहीं करतीं. बाजार में मौजूद कुछ टेल्कम पाउडर कंपनियां अपने सामान पर ऐसी चेतावनी लिखती हैं. चेतावनी के मुताबिक महिलाओं के जननांगों के आस पास टेल्कम पाउडर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से अंडाशय का कैंसर हो सकता है. जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ अमेरिका की संघीय अदालतों में ऐसे कई मुकदमे दायर किये गए हैं.

टेल्कम पाउडर और कैंसर के रिश्ते को लेकर वैज्ञानिक शोध भी हुए हैं. लेकिन बहुत स्पष्ट नतीजे नहीं आए. विश्व स्वास्थ्य संगठन की शाखा इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर के शोध के मुताबिक, टाल्क वाले बॉडी पाउडर को जननांगों पर लगाने से इंसान को कैंसर हो सकता है. जॉनसन एंड जॉनसन ने हर्जाने के इस फैसले के खिलाफ अपील करने का एलान किया है. कंपनी का दावा है कि उसके बेबी टेल्कम पाउडर का कैंसर से कोई संबंध नहीं है.

(किचन में कैंसर पैदा करने वाली चीजें)