1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

6500 रुपये में बांग्लादेशी लैपटॉप

२६ सितम्बर २०११

दुनिया भर में बांग्लादेश के सूती कपड़े और जूट मशहूर हैं. अब बांग्लादेशी लैपटॉप भी दुनिया में छाने की तैयारी में हैं. बांग्लादेश ने बेहद कम दाम वाले लैपटॉप लॉन्च किए हैं.

https://p.dw.com/p/12gaX
सस्ता मिलेगा लैपटॉपतस्वीर: picture alliance/dpa Themendienst

बांग्लादेश ने बाजार में 4 नए लैपटॉप उतारे हैं. दोएल नाम के इन लैपटॉप्स को लॉन्च किया गया है. सबसे सस्ता लैपटॉप करीब 6500 रुपए का मिलेगा. दोएल का अंग्रेजी में मतलब रॉबिन होता है. दोएल को बांग्लादेश की सरकारी कंपनी टेलीफोन शिल्प संस्था और मलेशिया की कंपनी ने मिलकर तैयार किया है. आने वाले दिनों में ये लैपटॉप्स गरीब देशों में बेस्टसेलर साबित हो सकते हैं. जल्द ही बाजार में दोएल के चार मॉडल उपलब्ध होंगे.

Fotoserie Prüfungsstress in den Semesterferien
तस्वीर: DW / Bianca von der Au

पीएम की मंजूरी जरूरी

हाल ही में बांग्लादेश के दूरसंचार मंत्री रजिउद्दीन अहमद राजू ने एलान किया था कि लैपटॉप की कीमत 10,000 बांग्लादेशी टाका होगी लेकिन इस योजना को प्रधानमंत्री की मंजूरी मिलनी अभी बाकी है.

दूरसंचार मंत्री ने कहा कि लैपटॉप की टेस्टिंग हो गई है और वह कई रंगों में उपलब्ध होगा. उनका अनुमान है कि बाजार में लैपटॉप की कीमत कम होने की वजह से वह काफी लोकप्रिय होगा. मंत्री के मुताबिक छात्रों और आम आदमी के बीच यह लैपटॉप पसंद किया जाएगा. मंत्री राजू कहते हैं, "घरेलू मांग पूरी होने के बाद हम बाहर भी इस लैपटॉप को भेजेंगे."

सस्ता लैपटॉप सबके लिए

दोएल लैपटॉप्स के कुल चार मॉडल्स होंगे और कीमत 10,000 बांग्लादेशी टाका से शुरु होकर 25,000 तक जाएगी. मंत्री के मुताबिक बांग्लादेश सरकार की 2020 तक डिजिटल बांग्लादेश बनाने की योजना में ये लैपटॉप्स मददगार साबित होंगे.

Laptop
तस्वीर: Fotolia/Marek

2 एम कॉरपोरेशन के नजीब अहमद कहते हैं, "पिछले ढाई साल से हम इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. लैपटॉप का उत्पादन कुछ महीने पहले गाजीपुर में शुरू हो चुका है. लैपटॉप का परीक्षण हो चुका है और यह सफल रहा है."

2 एम कॉरपोरेशन ने लैपटॉप के उत्पादन में भी मदद की है. शिल्प संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद इस्माइल के मुताबिक इस परियोजना को बांग्लादेश की इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की मदद से अंजाम दिया जाएगा. लैपटॉप के 60 फीसदी उपकरण का निर्माण बांग्लादेश के गाजीपुर में हो रहा है.

रिपोर्ट: देबारति गुहा/आमिर अंसारी

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें