1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

9 की उम्र में ऑस्कर की दौड़

१० जनवरी २०१३

अमेरिका की नर्सरी स्कूल में पढ़ने वाली क्वेनजेन वैलिस सिर्फ नौ साल की उम्र में सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान यानी ऑस्कर के लिए नामांकित हो गई हैं. वह भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री वर्ग में.

https://p.dw.com/p/17HBx
तस्वीर: picture-alliance/dpa

वैलिस को बीस्ट ऑफ द सदर्न वाइल्ड फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए नामांकित किया गया है. वैलिस सिर्फ पांच साल की थीं, जब उन्हें ऑडिशन के बाद इस फिल्म के लिए चुना गया. हालांकि शूटिंग खत्म होते होते उनकी उम्र सात वर्ष हो गई थी. कान, सनडांस और लंदन फिल्मोत्सव समेत विश्व भर के दूसरे फिल्मी समारोहों में भी आलोचकों और समीक्षकों ने फिल्म के साथ साथ वैलिस की भरपूर प्रशंसा की. तभी से उनके ऑस्कर में नामांकन के अनुमान लगाए जा रहे थे.

पिछले रिकॉर्ड

वैलिस से पहले सबसे कम उम्र का रिकॉर्ड कीशा कैसैल ह्यूस के नाम था जिन्हें 13 साल की उम्र में 2003 में फिल्म व्हेल राइडर के लिए ऑस्कर में नामांकन मिला था. उसके बाद जेनिफर लॉरेंस का नंबर आता है, जो 2010 में विंटर्स बोन नाम की फिल्म के लिए 20 साल की उम्र में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की दौड़ में शामिल हुई थीं.

कैसी ही फिल्म

फिल्म में वैलिस का पात्र हशपपी नाम की ऐसी बच्ची का है जो शहर से कोसों दूर गांव में अपने पिता के साथ रहती है. मां को पहले ही खो चुकी वह पिता से मुश्किल समय में जीवन को समझना सीखती है. पिता की भयंकर बीमारी, मौसम के थपेड़ों के बाद बाढ़ से उसका सामना होता है. कहानी हशपपी की अपनी मां की खोज के साथ आगे बढ़ती है.

यह वैलिस की पहली फिल्म है. वह जल्द ही दो और फिल्मों में नजर आने वाली हैं, 'बोनशेकर' और 'ट्वेल्व इयर्स अ स्लेव'. स्टीव मैक क्वींस की फिल्म 'ट्वेल्व इयर्स अ स्लेव' में वैलिस के साथ ब्रैड पिट और जर्मन-आयरिश अभिनेत्री मिशाएल पैसबेंडर भी दिखाई देंगी.

रिपोर्टः समरा फातिमा

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें