1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैं अल्लाह को बता दूंगा तुमने सारे कब्रिस्तान भर दिए हैं..

१ जून २०१७

अरब दुनिया में एक विज्ञापन वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग आत्मघाती हमला करने जा रहे एक व्यक्ति को धिक्कार रहे हैं. इस वीडियो का संदेश है, "प्यार से अपने ईश्वर की इबादत कीजिए, आतंक से नहीं."

https://p.dw.com/p/2dyA8
Eid al-Adha Islamisches Opferfest in Neu Delhi
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Sharma

तीन मिनट का यह वीडियो पिछले दिनों कुवैत की एक टेलीकॉम कंपनी जैन ने इंटरनेट पर पोस्ट किया है. इसमें एक व्यक्ति को आत्मघाती हमले की तैयारी करते दिखाया गया है, तभी पीछे से एक बच्चे की आवाज आती है, "मैं अल्लाह से सब कुछ कह दूंगा कि तुमने कब्रिस्तानों को बच्चों से भर दिया है और स्कूल की डेस्कों को खाली कर दिया है." आप भी देखिए इस वीडियो को.

इस वीडियो में यूएई के पॉप स्टार हुसैन अल-जस्मी को भी दिखाया गया है. इसे यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं जबकि फेसबुक पर इसे हजारों लोगों ने शेयर किया है. वीडियो में उन जगहों को दिखाया गया है जहां अल कायदा या इस्लामिक स्टेट ने धमाके किये.

यह वीडियो एक सकारात्मक संदेश के साथ खत्म होता है, "हम उनकी नफरत का मुकाबला प्यार के गीतों से करेंगे." वीडियो के आखिर में एक शादी का हंसी खुशी भरा माहौल दिखाया गया है.

खाड़ी देश सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट को निशाना बनाने वाले अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा हैं. इसके चलते कई अरब देशों को इस गुट की कार्रवाइयों को झेलना पड़ा है.

एके/आरपी (एएफफी)