1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ATM से निकलेंगे एक लाख

३१ मई २०१०

भारतीय बैंकों के ग्राहक जल्द ही एटीएम मशीन से एक दिन में एक लाख रुपये निकाल सकेंगे. एचडीएफसी की नई स्कीम. एटीएम के जरिए ही एक दिन में तीन लाख रुपये ट्रांसफर किए जा सकेंगे. फिलहाल यह सीमा 50 हज़ार रुपये है.

https://p.dw.com/p/NdNV
तस्वीर: Per Henriksen

भारत में तेजी से व्यापार बढ़ा रहे निजी बैंक एचडीएफसी ने इन कदमों की शुरुआत की है. बैंक का कहना है कि एक जून से उसके ग्राहक इन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. माना जा रहा है कि अन्य बैंक भी एचडीएफसी की राह पर चलने लगेंगे.

एचडीएफसी के मुताबिक पहली जून से ग्राहक एटीएम से एक दिन में एक लाख रुपये तक कैश निकाल सकेंगे. डेबिट कार्ड के जरिए ग्राहक 24 घंटे के भीतर सवा लाख रुपये की खरीदारी भी कर पाएंगे. एचडीएफसी का कहना है कि इन सुविधाओं के बाद ग्राहकों को बैंक के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. फिलहाल भारत में 50 हज़ार से ऊपर की रकम निकालने के लिए बैंक जाना होता है और विड्रॉल फॉर्म में अपना बैंक नंबर भरना पड़ता है.

एचडीएफसी के मुताबिक नई सुविधाओं के तहत ग्राहक एक ही दिन में एटीएम के जरिए तीन लाख रुपये ट्रांसफर भी कर सकेंगे. यह ट्रांसफर मोबाइल बैंकिंग से भी किया जा सकेगा. बैंक का कहना है कि हर दिन ज़्यादातर बैंकों की शाखाओं में पैसे ट्रांसफर या बड़ी रकम निकालने वाले लोगों की भीड़ रहती है. इसमें काफी वक्त लगता है, जिसे इन कोशिशों से बचाया जा सकता है.

भारत में फिलहाल ज़्यादातर बैंक एटीएम से एक दिन में अधिकतम 50 हजा़र रुपये निकालने की सुविधा देते हैं. बैंकों जमा और निकासी के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश मानते पड़ते हैं. आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक 50 हज़ार या इससे बड़े लेन देन में पैन नंबर देना अनिवार्य है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे