1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फर्जी "कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग" ऐप चुरा रहे हैं डाटा

११ जून २०२०

दुनियाभर में सरकारों ने कोरोनो वायरस संक्रमण को ट्रैक करने के लिए आधिकारिक ऐप तैयार किए हैं लेकिन हैकर्स ने दर्जनों ऐसे फर्जी ऐप तैयार किए गए हैं जो उपयोगकर्ता का डाटा चुराने के लिए हैं.

https://p.dw.com/p/3dcPj
Frankreich Paris | Coronavirus | App StopCovid
तस्वीर: Getty Images/AFP/T. Samson

डाटा चुराने के मकसद से ऐसे ऐप तैयार किए गए हैं जो फर्जी हैं लेकिन डिजाइन इस तरह से किए गए हैं जैसे कि आधिकारिक लगे. कोविड-19 से निपटने के लिए देशों ने अलग-अलग आधिकारिक कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप तैयार किए हैं. सुरक्षा शोधकर्ताओं का कहना है कि दुनियाभर में दर्जनों कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप इस तरह से तैयार किए गए हैं जो दिखने और डिजाइन में आधिकारिक लगे लेकिन इनका मकसद खतरनाक मैलवेयर फैलाकर यूजर डाटा चुराना है.

कैलिफोर्निया स्थित कंपनी एनोमली के शोधकर्ताओं के मुताबिक एक बार ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड कर लिया गया तो वह इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि मैलवेयर डाउनलोड और इंस्टॉल कर सके और निजी डाटा के साथ-साथ बैंकिंग से जुड़ी अहम जानकारी चुरा सके.

एनोमली का कहना है फेक कोविड-19 ऐप आधिकारिक चैनल्स जैसे कि गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से वितरित नहीं होते हैं बल्कि इन्हें अन्य ऐप्स, थर्ड पार्टी स्टोर्स और वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड के लिए बढ़ावा दिया जाता है. कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "सरकारी एजेंसियों द्वारा जारी किए गए ऐप की नकल कर डाटा चुराने वाले ऐप बना रहे हैं, वे ब्रांड और कथित विश्वास का लाभ उठाना जारी रखे हुए हैं."

यह शोध बताता है कि महामारी के बीच हैकर्स किस तरह से जनता के बीच भय का लाभ उठाते हुए डाटा चुराने के लिए तरकीब बना रहे जिससे पासवर्ड और अन्य डाटा हासिल किया जा सके. कई देशों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप विकसित किए गए हैं. स्मार्टफोन के जरिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप से पता लगाया जा सकता है कि यूजर कहीं संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आया है. ऐप के लिए कई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, कुछ सिस्टम की आलोचना निजता अधिकार कार्यकर्ताओं ने भी की है. कुछ सर्वे से पता चला है कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप का इस्तेमाल करने में जनता में संदेह भी है.

एनोमली ने पाया कि बोगस ऐप्स अर्मेनिया, ब्राजील, भारत, कोलंबिया, इंडोनेशिया, ईरान, इटली, किर्गिस्तान और सिंगापुर में तैनात किए गए हैं. कई मामलों में फर्जी ऐप बिल्कुल आधिकारिक ऐप की तरह ही लगते हैं.

एए/सीके (एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें