1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खेलों में लड़कियों से ज्यादा लड़कों का मनोवैज्ञानिक शोषण

२९ नवम्बर २०२१

छह यूरोपीय देशों में किए गए एक अध्ययन के मुताबिक खेल के क्षेत्र में लड़कियों की तुलना में लड़कों को अधिक शारीरिक और मानसिक शोषण का सामना करना पड़ता है.

https://p.dw.com/p/43bbC
तस्वीर: Ute Grabowsky/photothek/imago images

छह यूरोपीय देशों में 10,000 से अधिक लोगों के एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि तीन-चौथाई बच्चों ने खेल में दुर्व्यवहार का सामना किया और लड़कियों की तुलना में लड़कों के शिकार होने की अधिक संभावना है. शोध रिपोर्ट के मुताबिक लड़कियों की तुलना में लड़कों को अधिक मानसिक और शारीरिक हिंसा का सामना करना पड़ता है.

यूरोपीय संघ द्वारा वित्त पोषित अध्ययन रिपोर्ट कहती है कि स्कूल के बाहर खेल में भाग लेने वाले लड़कों द्वारा अनुभव किए गए दुर्व्यवहार का सबसे आम रूप मनोवैज्ञानिक था, प्रशंसा की कमी से लेकर अपमान और उपहास तक इनमें शामिल हैं.

एक यूरोपीय सांख्यिकीय अध्ययन के मुताबिक लगभग दो-तिहाई बच्चे खेल के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के दुर्व्यवहार का अनुभव करते हैं, जबकि 44 प्रतिशत बच्चे शारीरिक हिंसा का सामना करते हैं. रिपोर्ट के प्रमुख लेखक और इंग्लैंड में एज हिल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर माइक हार्टिल ने कहा कि निष्कर्ष बताते हैं कि यूरोप में खेल को नियंत्रित करने वालों ने खेल में बच्चों की सुरक्षा के लिए "बहुत कम" किया है और उन्हें "नीति तैयार करने से कहीं अधिक" करना चाहिए.

हार्टिल का कहना है कि इन संस्थाओं और विभागों को नीति बनाने के बजाय व्यवहारिक उपायों से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. वे कहते हैं, "रिपोर्ट के परिणाम निश्चित रूप से चिंता का कारण हैं. हमने देखा है कि खेल के क्षेत्र में हिंसा और शोषण की कुछ घटनाएं सार्वजनिक स्तर पर सामने आती हैं, हालांकि इस शोध से पता चलता है कि इस समस्या का दायरा कहीं अधिक है."

एज यूनिवर्सिटी इंग्लैंड और यूनिवर्सिटी ऑफ वुपर्टल जर्मनी द्वारा संयुक्त अध्ययन ने ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, जर्मनी, रोमानिया, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम में 18 से 30 वर्ष की आयु के 10,000 से अधिक लोगों से डेटा एकत्र किया. ये सभी वे लोग थे जो 18 वर्ष की आयु से कम की उम्र में खेलों से जुड़े थे.

रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा हिंसा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले बच्चों के खिलाफ हुई. ऐसे 84 प्रतिशत लोगों ने विभिन्न प्रकार के हिंसक और अनुचित व्यवहार के अनुभव साझा किए. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि समाज के अन्य क्षेत्रों की तुलना में खेल क्षेत्र में हिंसा और दुराचार की घटनाएं कम थीं.

युगांडा: लॉकडाउन में बच्चियां प्रेग्नेंट

शोध की सह-लेखक प्रोफेसर बेट्टीना रूलोफ्स ने कहा कि विशेष रूप से एक नतीजे ने शोधकर्ताओं को आश्चर्यचकित कर दिया था: "लड़कियों की तुलना में यौन हिंसा की श्रेणी में अधिक पुरुषों का होना उल्लेखनीय है."

खेल के समाजशास्त्र के विशेषज्ञ हार्टिल ने कहा कि प्रशंसा या प्रोत्साहन की गैरमौजूदी को अक्सर दुर्व्यवहार के रूप में उल्लेख किया जाता है. हार्टिल के मुताबिक "बच्चों की प्रशंसा रोकना हानिकारक हो सकता है. आप कल्पना कर सकते हैं कि यह एक मामूली घटना आगे बढ़कर और अधिक गंभीर दुर्व्यवहार के लिए इस्तेमाल की जा सकती है."

शोध के लिए ऑस्ट्रिया, बेल्जियम के वालोनिया क्षेत्र, जर्मनी, रोमानिया, स्पेन और ब्रिटेन में कुल 10,302 व्यक्तियों से सवाल किए गए. उन्हें सर्वे कंपनी इप्सोस मोरी द्वारा एक ऑनलाइन प्रश्नावली को पूरा करने के लिए कहा गया था. दिलचस्प उत्तर मिलने पर शोधकर्ताओं ने उनसे और सवाल पूछे.

दुर्व्यवहार का उच्चतम प्रचलन बेल्जियम में 80 प्रतिशत था जबकि सबसे कम ऑस्ट्रिया (70 प्रतिशत) में था. ऑस्ट्रिया के अपवाद के साथ सभी देशों में लड़कों को हिंसा का अनुभव करने की काफी अधिक संभावना थी.

लेखकों का कहना है कि रिपोर्ट से पता चलता है कि कई खेल निकाय मनोवैज्ञानिक मुद्दों को अपनी नीतियों में शामिल करने में विफल रहे हैं. हार्टिल कहते हैं, "यूरोप में जो लोग खेल को नियंत्रित करते हैं उन्हें नीति बनाने से कहीं अधिक करना चाहिए. समस्या खेल के भीतर वयस्कों और बच्चों के बीच संबंधों की प्रकृति के भीतर निहित है."

एए/सीके (एएफपी)