1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
फिल्म

सलमान, कलर्स के सीईओ और स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज

२० जनवरी २०१७

बिगबॉस और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है, इस बार शो पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है लेकिन इस बार विवादों के लपेटे में सलमान खान, कलर्स के सीईओ राज नाइक और प्रतिभागी रहे स्वामी ओम भी हैं.

https://p.dw.com/p/2W8gF
Indien Bollywood Schauspieler Salman Khan in Mumbai
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Kakade

रियल्टी शो बिग बॉस में अश्लीलता फैलाने और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में अभिनेता सलमान खान, कलर्स चैनल के सीईओ राज नाइक और पूर्व प्रतिभागी स्वामी ओम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश के बरेली में वकील अनिल द्विवेदी ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह कार्यक्रम टीवी पर अश्लीलता परोस रहा है. उन्होंने कहा कि शो में संत की ड्रेस पहने स्वामी ओम को मीट खाते हुए दिखाया गया है जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत होती हैं. इसके लिए उन्होंने सलमान खान और राज नाइक को भी जिम्मेदार ठहराया है. शिकायतकर्ता ने अदालत से इन तीनों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है, इस मामले पर सुनवाई 13 फरवरी को होगी.

स्वामी ओम बिग बॉस के इतिहास के सबसे विवादास्पद प्रतिभागी रहे हैं जिन्हें अपनी आपत्तिजनक हरकतों के चलते शो से बाहर किया गया था.

यह भी देखें, भारत में सबसे ज्यादा कमाई वाले ऐक्टर

एए