1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन में नहीं रख सकेंगे यह मुस्लिम नाम

२८ अप्रैल २०१७

चीन के शिनचियांग में अधिकारियों ने कुछ मुस्लिम नामों पर बैन लगा दिया है. इसका मतलब है कि वहां रहने वाले उइगुर लोग अपने बच्चों को ये नाम नहीं दे पाएंगे. इनमें कौन कौन से नाम शामिल हैं?

https://p.dw.com/p/2c4cA
Uiguren in der Türkei
तस्वीर: Reuters/U. Bektas

विदेशों में रहने वाले उइगुर कार्यकर्ताओं के अनुसार कुल मिलाकर 29 नामों पर पाबंदी लगायी गयी है, जिनमें मोहम्मद, जिहाद और इस्लाम जैसे नाम शामिल हैं. जिन नामों को चीनी अधिकारियों ने बैन किया है, उनमें कई पदों और जगहों के नाम हैं तो कई राजनीतिक शख्सियतों के. मसलन इमाम, हज, तुर्कनाज, अहजर और वहाब के साथ साथ इस लिस्ट में सद्दाम, अराफात, मदीना और काइरो जैसे नाम भी शामिल हैं.

शिनचियांग प्रांत के कशगर में एक चीनी अधिकारी ने बताया कि नामों पर पाबंदी इसलिए लगायी गयी है क्योंकि उनकी एक "धार्मिक पृष्ठभूमि" है. हालांकि यह साफ नहीं है कि इस प्रतिबंध पर कितनी सख्ती से अमल हो रहा है और कितने इलाके में इसे लागू किया जा रहा है.

शिनचियांग में लगभग एक करोड़ उइगुर लोग रहते हैं जो तुर्क मूल के हैं. सुन्नी इस्लाम को मानने वाले इन लोगों पर पहले भी कई तरह की धार्मिक पाबंदियां लगाए जाने की खबरें आती रही हैं. माना जा रहा है कि नामों पर प्रतिबंध लगाना इस क्षेत्र को धर्मनिरपेक्ष बनाने की सरकार की कोशिशों का हिस्सा हो सकता है.

चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता शिनचियांग में बढ़ते कट्टरपंथ को लेकर चिंतित हैं. पार्टी के शिनचियांग प्रमुख ने कहा कि इस इलाके में मध्य एशिया से कुट्टरपंथियों की घुसपैठ हो रही है. हाल के समय में शिनचियांग में कई हमले हुए हैं.

दूसरी तरफ उइगुर कार्यकर्ताओं और मानवाधिकार समूहों का कहना है कि चीन की तरफ से लगाई जा रही पाबंदियों के कारण ही कट्टरपंथी सोच और हिंसा को बढ़ावा मिल रहा है. वर्ल्ड उइगुर कांग्रेस के प्रवक्ता दिलक्सत रक्सित का कहना है कि नामों पर पाबंदी लगाना उइगुर लोगों के प्रति चीन सरकार के "शुत्रतापूर्ण रवैए" को दिखाया है. उन्होंने कहा, "हान चीन लोग अगर अपने बच्चों के पश्चिमी नाम रखते हैं तो इसे फैशनेबल माना जाता है, लेकिन उइगुर लोगों को अपने बच्चों के नाम रखने से पहले अधिकारियों से पूछना होगा, नहीं तो उन पर अलगाववादी और आतंकवादी होने के आरोप लगाये जाएंगे."

एके/आरपी (एपी)