1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कला

दंगल में लड़कियों ने मुझे पीछे छोड़ दिया: आमिर खान

९ दिसम्बर २०१६

बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान का कहना है कि फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के लिए दंगल एक बहुत मुश्किल पहली फिल्म थी क्योंकि उन्हें शूटिंग के दौरान शारीरिक रूप से बहुत मेहनत करनी पड़ी और बहुत चोटें भी खाईं.

https://p.dw.com/p/2TznI
Indien Aamir Khan und Kiran Rao
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

दंगल एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो हरियाणा के एक पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनकी दो बेटियों गीता और बबीता की जिंदगी पर बनी है. आमिर खान ने इस फिल्म में महावीर सिंह की भूमिका निभाई है. फातिमा और सान्या बेटियों की भूमिका में हैं. इस भूमिका के लिए दोनों लड़कियों ने करीब एक साल तक कुश्ती की ट्रेनिंग ली और हरियाणवी भी सीखी. शूट पर आने से पहले उन्हें यह ट्रेनिंग पूरी करनी थी. ट्रेनिंग की शुरुआत में ही फातिमा की पसली की हट्टी टूट गई थी. सान्या को भी घुटने में चोट लगी थी. लेकिन उन्होंने ट्रेनिंग जारी रखी.

आमिर खान कहते हैं, "दंगल बहुत मेहनत मांगती है. और अगर यह आपकी पहली फिल्म है तो यह बड़ी चुनौती है. यहां आराम नहीं हो सकता. सान्या और फातिमा दोनों शहरों की लड़कियां हैं. उन्हें ग्रामीण लड़कियों का रोल निभाना था. इसके लिए उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को एकदम अलग ही दुनिया में ले जाना था."

51 साल के एक्टर आमिर खान ने अपनी पहली फिल्म कयामत से कयामत तक में एक प्रेमी की भूमिका निभाई थी. लेकिन इसके लिए उन्हें ऐसी मेहनत नहीं करनी पड़ी थी जैसी कि फातिमा और सान्या को करनी पड़ी है. वह कहते हैं, "कयामत से कयामत तक में तो फिल्म ने मुझसे कुछ मांगा ही नहीं था. मुझे दिल्ली के एक लड़के की भूमिका निभानी थी जो छुट्टियां मनाने जाता है और एक लड़की से इश्क कर बैठता है. मैं अपने कंफर्ट जोन में ही था."

मिलिए, भारत के सबसे धनी एक्टरों से

आमिर दोनों लड़कियों की मेहनत से बहुत खुश हैं. वह कहते हैं कि लड़कियों ने फिल्म में उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है. आमिर कहते हैं, "जब मैं इंडस्ट्री में आया था तो मेरे अंदर एक आग थी. मैं इन लड़कियों को देखता हूं तो मुझे वही आग और वही प्यास नजर आती है. इसलिए मैं ऐसा तो नहीं कहूंगा कि हैरान हूं, हां खुश बहुत हूं. उनका जुनून कमाल का है. और वे इतनी खुशमिजाज हैं. जब आप उन्हें फिल्म में देखेंगे तो आप कहेंगे कि लड़कियों ने मुझे 10 कदम पीछे छोड़ दिया है."

आमिर खान ने फिल्म में अपनी पत्नी की भूमिका निभा रहीं साक्षी तंवर की भी तारीफ की. वह कहते हैं कि साक्षी के साथ काम करना सपने जैसा था और वह दोबारा भी उनके साथ काम करना चाहेंगे. वह कहते हैं, "साक्षी एक ही टेक में शॉट पूरा कर देती हैं. और अच्छे टेक से मेरा मतलब तकनीक रूप से अच्छा नहीं है. वह उस पल को जी रही होती हैं. और एक्टिंग के अलावा वह बहुत अच्छी इंसान भी हैं."

ये रही हैं अब तक भारत की सबसे कमाऊ फिल्में

दंगल फिल्म का निर्देशन नीतेश तिवारी ने किया है. भारत में यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होनी है.

वीके/एके (पीटीआई)