1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेरिस में हमला, आईएस ने ली जिम्मेदारी

२१ अप्रैल २०१७

पेरिस के शौंजेलीजे में हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की जान गई है. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने इसे आतंकवादी घटना बताया है. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है. पुलिस की कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया.

https://p.dw.com/p/2bemf
Frankreich | Schießerei auf der Champs Elysee Avenue
तस्वीर: Reuters/C. Hartmann

फ्रांस में रविवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले यह हिंसक घटना हुई है. इसमें एक पुलिकर्मी मारा गया जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं. स्थानीय समय के अनुसार गुरुवार रात लगभग नौ बजे हमलावर ने पेरिस के चर्चित इलाके शौंजेलीजे में तैनात पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई. इससे वहां मौजूद पर्यटकों और स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पेरिस के आर्क दे ट्रायंम्फ के नजदीक इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर ने भागने की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया.

उधर, इस्लामिक स्टेट ने अपनी प्रौपेगेंडा वेबसाइट "अमाक" पर जारी बयान में हमलावर को अपना "एक लड़ाका" बताया है. हमलावर की पहचान 39 साल के एक फ्रांसीसी व्यक्ति के तौर पर हुई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आतंकवाद रोधी पुलिस को उसके बारे में जानकारी थी. अधिकारियों की हत्या की साजिश रचने के इल्जाम में उसे फरवरी में गिरफ्तार किया गया था लेकिन सबूतों के आभाव में रिहा कर दिया गया. पेरिस के पास उसके घर पर छापा भी मारा गया है. इसके अलावा, 2005 में भी हत्या की कोशिश के आरोपों में उसे दोषी करार दिया गया था.

फ्रांस में रविवार को पहले चरण का राष्ट्रपति चुनाव होना है. लेकिन गोलीबारी की घटना के बाद सभी उम्मीदवारों ने शुक्रवार को होने वाले अपने चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. अभी तक के सर्वे दिखाते हैं कि फ्रांसीसी मतदाता आतंकवाद और सुरक्षा से ज्यादा बेरोजगारी और खर्च करने की अपनी क्षमता से जुड़े मुद्दों को अहमियत दे रहे हैं. लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि फ्रांस में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं के कारण मतदाताओं का मन बदल भी सकता है.

फ्रांस के राष्ट्रपति ने मारे गए पुलिसकर्मी के प्रति संवेदना जताई है और "खास कर चुनावी प्रक्रिया को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरतने का वादा किया है". उन्होंने फ्रांस के इलाके ब्रितान्ये के अपने दौरे को रद्द कर दिया है और शुक्रवार को सुरक्षा के मुद्दे पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है. राष्ट्रपति ने शौंजेलीजे पर हुई गोलीबारी को आतंकवादी घटना बताया है.

एके/ओएसजे (एएफपी)