1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पीड फ्री हाइवे पर अपराधियों को ऐसे दबोचती है जर्मन पुलिस

२३ सितम्बर २०१६

जर्मनी दुनिया का अकेला ऐसा देश है जहां कई हाइवे स्पीड फ्री हैं. 250-300 की रफ्तार अक्सर अपराधी भी भरते हैं और उनको दबोचने के लिए पुलिस को भी खासे हुनर से गाड़ी चलानी पड़ती है. देखिये एक हाई स्पीड चेज.

https://p.dw.com/p/1K6jp
तस्वीर: picture-alliance/dpa

बेल्जियम, नीरदलैंड्स और फ्रांस को जोड़ने वाले जर्मनी के मशहूर हाइवे A4 पर एक ट्रांसपोर्टर पुलिस से बचने की कोशिश करता रहा. पुलिस की दो कारें ट्रांसपोर्टर को रोकने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन ट्रांसपोर्टर रुकने का नाम नहीं ले रहा था. उसमें सवार शख्स कभी बाएं तो कभी दाएं कट मारकर भागने की जुगत करता रहा.

लेकिन ऐसे ही वक्त में हाईवे पुलिस के ड्राइवरों की ट्रेनिंग काम में आती है. ट्रांसपोर्टर को रोकने की कोशिश कर रहे पुलिस के दोनों ड्राइवरों ने बिल्कुल वीडियो गेम वाले अंदाज में गाड़ी चलाई. उन्होंने ट्रांसपोर्टर को आगे निकलने ही नहीं दिया. पुलिस को जब लगा कि वह रुक जाएगा तभी ट्रांसपोर्टर पुलिस की गाड़ियों को टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ गया.

भागने की ये कोशिश सिर्फ 20 मिनट चली और आखिरकार पुलिस ने भगोड़े को दबोच ही लिया.