1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में आतंकी कहर बरपाने की योजना, 3 गिरफ्तार

विवेक कुमार२ जून २०१६

जर्मन पुलिस ने तीन सीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है. तीनों पर आईएस से जुड़े होने और हमलों की योजना बनाने का आरोप है. ये लोग आत्मघाती हमले की योजना बना रहे थे.

https://p.dw.com/p/1Iyzm
Deutschland, U-Bahn-Station Heinrich-Heine-Allee, Düsseldorf
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Hitij

जर्मनी में तीन आईएस संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग जर्मनी के कई शहरों में खुदकुश हमलों की योजना बना रहे थे. गुरुवार को जर्मन अधिकारियों ने इस गिरफ्तारी की जानकारी दी.

जर्मन अधिकारियों ने बताया है कि हमजा सी, माहूद बी और अद्ब अराहमान एके नाम के तीन सीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. निजता कानूनों के चलते इन तीनों के पूरे नाम उजागर नहीं किए गए हैं. तीनों को तीन अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया है. एक चौथा संदिग्ध सालेह ए भी है जो फिलहाल फ्रांसीसी पुलिस की हिरासत में है. उसके प्रत्यर्पण की तैयारी हो रही है. सालेह को इस साल की शुरुआत में पैरिस में गिरफ्तार किया गया था. उसने फ्रांस के अधिकारियों को फरवरी में ही इस हमले की योजना की जानकारी दे दी थी.

तीनों संदिग्ध आतंकी 25 से 31 वर्ष के बीच के हैं. संदेह है कि चारों लोग आतंकी संगठन आईएस के सदस्य हैं. अब्द रहमान सीरियाई विद्रोही संगठन अल-नुस्रा के साथ भी जुड़ा हो सकता है. इस संगठन को आतंकवादी माना जाता है.

जर्मन अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों में दो आरोपी अपने शरीर पर आत्मघाती विस्फोट बेल्ट बांधकर ड्युसेलडॉर्फ शहर के ऐतिहासिक केंद्रीय बाजार में हमला करने की योजना बना रहे थे. योजना थी कि दो लोग धमाके से खुद को उड़ा देंगे और बाकी लोग जितने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को मारने के लिए उन पर गोलियां दागेंगे. हालांकि इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि वे अपनी इस योजना को पूरा करने के कितने करीब थे.

जर्मन गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया कि देश पर आतंकवादी हमले का खतरा अभी भी बहुत ज्यादा है. उन्होंने कहा, "अन्य यूरोपीय देशों की तरह जर्मनी भी अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के निशाने पर है."

हाल के महीनों में जर्मन अधिकारियों ने देश के कई इलाकों में छापे मारे हैं. संदेह है कि आईएस ने देश में आतंकी हमलों के लिए कई लड़ाके भेज रखे हैं. अब तक जर्मनी पर कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ है.

वीके/आईबी (डीपीए, रॉयटर्स)

क्या आपने DW का ऐप डाउनलोड किया है? अभी करें और भाषा में हिंदी चुनें.