1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैं रोबोट नहीं हूं: विराट कोहली

१६ नवम्बर २०१७

साल भर लगातार मैच खेलने के बाद विराट कोहली अब आराम चाहते हैं. बोले, "मैं कोई रोबोट नहीं, कटने पर मुझसे भी निकलता है खून."

https://p.dw.com/p/2nj2C
ICC Champions Trophy Cricket - Bangladesch vs. Indien
तस्वीर: Reuters/A. Boyers

अपने पसंदीदा बल्लेबाज को लोग जब तक चौके छक्के लगाते ना देख लें, मैच के पैसे वसूल ही नहीं होते. ऐसे में अगर यह पता चले कि पसंदीदा बल्लेबाज मैच ही नहीं खेल रहा है, तो निराशा होनी जायज है. लेकिन मैच की दीवानगी में दर्शक अक्सर यह भूल जाते हैं कि बल्लेबाज भी तो इंसान ही है. लोगों के पसंदीदा विराट कोहली ने अपने चाहने वालों को अब यही समझाने की कोशिश की है और कहा है, "मैं रोबोट नहीं हूं."

कोहली अब श्रीलंका सीरीज में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. जनवरी में होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वे फिट रहना चाहते हैं, इसलिए अब ब्रेक ले रहे हैं. 2017 में सात टेस्ट मैच, 26 वन डे और दस टी20 खेल चुके कोहली अपनी ब्रेक पर उठाये जा रहे सवालों से थोड़ा गुस्से में भी दिखे. उन्होंने कहा, "यकीनन मुझे आराम की जरूरत है, क्यों नहीं होगी?" उन्होंने आगे कहा, "मैं कोई रोबोट नहीं हूं, कटने पर मुझसे भी खून निकलता है."

श्रीलंका के साथ पहले दो टेस्ट मैचों में कोहली का नाम दिया गया है लेकिन तीसरे मैच से वे बाहर हैं. इसके अलावा आने वाले तीन वन डे मैचों और तीन टी20 से भी वे बाहर रहेंगे. 29 साल के कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक माना जाता है लेकिन कोहली खुद को और थकाना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के बर्न आउट के बारे में अक्सर सही तरह से बात नहीं की जाती है, "मुझे लगता है कि यह बात लोग ठीक से नहीं समझते हैं. बाहर से तो बहुत बात होती है कि खिलाड़ी पर कितना भार हो, उसे आराम मिले या नहीं. आप नहीं चाहते कि अहम घड़ियों में अच्छे खिलाड़ी थक जाएं, इसलिए एक संतुलन बनाना बेहद जरूरी होता है."

कोहली ने कहा कि खिलाड़ियों के आराम का ध्यान रखना जरूरी है, खास कर अब जब 20-25 खिलाड़ियों की एक बेहतरीन टीम बन गयी है, "इंसान होने के नाते हर समय एक जैसी परफॉर्मेंस बनाये रखना मुमकिन ही नहीं है." टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या भी थकावट के चलते श्रीलंका सीरीज से बाहर हो गये हैं और बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थेरेपी ले रहे हैं.

आईबी/एनआर (एएफपी)