1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कला

हॉलीवुड का नया शगल है लड़के की जगह लड़की

४ नवम्बर २०१६

हॉलीवुड में जिन फिल्मों में हीरो हिट हो चुके हैं, उन्हीं फिल्मों को हीरोइन के साथ दोबारा बनाया जा रहा है. ऐसा क्यों हो रहा है?

https://p.dw.com/p/2S9bb
USA Film Ghostbusters Still
तस्वीर: imago/ZUMA Press

2014 के नवंबर में सोनी के तब की प्रमुख एमी पास्कल ने फिल्म 'गोस्टबस्टर्स' को दोबारा पर्दे पर लाने की तैयारी कर रही अपनी टीम को एक ईमेल लिखा था. पास्कल ने लिखा था, "मैं कल (जेरी) वाइनट्राउब से मिली थी. वे लोग ओशंस इलेवन को लड़कियों के साथ लाने की तैयारी कर रहे हैं. हमें उन सबको पछाड़ना है."

पास्कल की फिक्र यह थी कि गोस्टबस्टर्स में भी यही हो रहा था. पहले जो काम हीरो कर रहे थे, इस फिल्म में हीरोइनों से करवाया जा रहा था. लिहाजा फिल्म के डायरेक्टर पॉल फीग ने पास्कल को जवाब दिया, "ओह अच्छा तो अब वे भी ऐसा कर रहे हैं. हालांकि मुझे लगता है कि इसका असर मेरी रॉबिन और सेवन हुड्स पर पड़ेगा." यानी फीग दो और फिल्मों में यही करने की योजना बना रहे थे, यानी लड़के की जगह लड़की. हॉलीवुड का यह नया शगल है. यानी जब ऑडियंस पुरानी चीजों जैसे स्पाइडरमैन या मेग्निफिसेंट सेवन में पुरुषों को देख देखकर थक चुकी है तो क्यों ना सिर्फ लिंग बदलकर इसी माल को दोबारा बेचा जाए. और यूं भी हॉलीवुड में ऐसी फिल्में तो बहुत कम हैं जो पुरुषों के लिए पुरुष द्वारा नहीं हैं. लिहाजा, गोस्टबस्टर्स बस शुरुआत थी. अब ओशंस 8 देखिए, जिसमें सांड्रा बुलक, ऐन हैथवे, केट ब्लैंचेट और रिहाना जैसी स्टार होंगी. डर्टी रॉटन स्काउंड्रल और रॉकिटियर भी हीरोइनों के साथ आ रही हैं. स्प्लैश में भी फीमेल लीड होगी.

मिलिए, उन स्टार्स से जिन्हें अपने स्तन कटवाने पड़े

ऐसा नहीं है कि पहले किसी ने यह कोशिश नहीं की. सॉल्ट में जो किरदार एंजेलिना जोली ने निभाया है, पहले वह एक पुरुष निभाने वाला था. डॉक्टर स्ट्रेंज में टिल्डा स्विन्टन्स का किरदार पुरुष का था. हिज गर्ल्स फ्राइडे में जिस भूमिका को रोसालिंड रसल ने अमर कर दिया, वह द फ्रंट पेज नामक नाटक पर आधारित भूमिका है. और नाटक में यह किरदार मर्द है. तो अब नया क्या हो रहा है? फिल्म पत्रिका फैनडांगो की संवाददाता एलिसिया मालन कहती हैं कि अब पूरी की पूरी मर्दाना कास्ट उठाकर उसकी जगह औरतों को फिट किया जा रहा है. और ऐसा उन फिल्मों में किया जा रहा है, जिनका फॉर्मूला पहले से हिट है. असली वाली 'स्प्लैश' के डायरेक्टर रॉन हार्वर्ड कहते हैं कि ऐसा करना समझ में आता है. हार्वर्ड ही स्प्लैश के फीमेल वर्जन को प्रोड्यूस कर रहे हैं. वह कहते हैं, "पूरा समुदाय और माध्यम दो काम करने के मौके तलाश रहा है. एक तो ऐसे नामों और आयडिया को नया रंग रूप दिया जा सके जिनसे लोग पहले से वाकिफ हैं और जिन्हें याद रखते हैं. और दूसरा ये कि महिलाओं के लिए नई भूमिकाएं तलाशी जा सकें."

बताइए, कौन है सबसे सेक्सी बॉन्ड गर्ल

लेकिन दर्शक क्या चाहते हैं? गोस्टबस्टर्स का फीमेल वर्जन वैसा धमाल नहीं मचा पाया तो लोग इस नए शगल को संदेह की नजर से देखने लगे. मेलन बताती हैं कि इसका दोष सिर्फ महिला किरदारों को देना ठीक नहीं होगा. वह कहती हैं, "सेंटर फॉर स्टडी ऑफ विमिन इन टेलीविजन एंड फिल्म की रिसर्च में पता चला कि 2015 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 100 फिल्मों में सिर्फ 22 फीसदी ऐसी थीं जिनमें महिलाएं प्रमुख भूमिका में थीं. 2014 के मुकाबले यह 10 फीसदी ज्यादा है. लेकिन अब भी अंतर बहुत बड़ा है. लेकिन इतना तो कह सकते हैं कि उस अंतर को पाटने की शुरुआत हो गई है."

वीके/एके (एपी)