1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्नलिज्म वर्कशॉप में हिस्सा लेने की प्रक्रिया

१३ अप्रैल २०२१

डीडब्ल्यू एकेडमी पत्रकारिता वर्कशॉप सीरीज के लिए 10 प्रतिभागियों का चुनाव करेगी. इसके लिए फॉर्म, आवेदन की प्रक्रिया और शर्तें यहां मौजूद हैं.

https://p.dw.com/p/3rxRt
डीडब्ल्यू एकेडमी की पर्यावरण पत्रकारिता और मोबाइल जर्नलिज्म वर्कशॉपतस्वीर: Catherine Davison/DW

रजिस्ट्रेशन कैसे करें:

कृपया आवेदन फॉर्म के साथ ही अपनी मोबाइल वीडियो रिपोर्ट का स्टोरी प्रपोजल फॉर्म भी भरें. हम भारत में पानी (झीलों, नदियों, जलधाराओं, महासागर) से जुड़े जलवायु और पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने वाली कहानियों की तलाश कर रहे हैं. हम ऐसे स्टोरी आइडियाज का स्वागत करते हैं जो इस बात पर जोर देते हैं कि स्थानीय समुदाय अपने माहौल में इन परिवर्तनों से कैसे निपट रहे हैं. हम ऐसी कहानियों को प्रोत्साहित करते हैं जिनमें यह दिखाया जाए कि इन पर्यावरण संबंधी मुद्दों का महिलाओं और अन्य कमजोर समूहों (युवाओं, मूल निवासियों, जातीय अल्पसंख्यकों, हाशिए पर रहने वाले समूहों के सदस्यों और दिव्यांगों) पर कैसे असर पड़ रहा है. हम ऐसी कहानियों की सराहना करते हैं जो पारिस्थितिकी संबंधी चुनौतियों के संभावित समाधानों पर ध्यान केंद्रित करती हैं.

डीडब्ल्यू एकेडमी भारत के सारे आवदेनकर्ताओं में से 10 योग्य उम्मीदवारों को चुनेगी. चयनित प्रतिभागियों को पत्रकारिता वर्कशॉप सीरीज में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. दो ऑनलाइन वर्कशॉपों के बाद प्रतिभागी अपने स्टोरी प्रपोजल के आधार पर मोबाइल वीडियो स्टोरी तैयार करेंगे. प्रोडक्शन के लिए करीब एक महीने की समय सीमा होगी. प्रोडक्शन के दौरान डीडब्ल्यू के अनुभवी पत्रकार प्रतिभागियों का लगातार हिंदी या अंग्रेजी भाषा में मार्गदर्शन करेंगे.

पात्रता के मापदंड

  • हम भारत के सभी इलाकों से आवदेन स्वीकार करते हैं. आवेदक को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में पानी की समस्या से जुड़ी एक मोबाइल स्टोरी बनानी होगी.

  • भारत में 20-35 साल की उम्र के सभी पत्रकारों के लिए आवेदन खुला है. उनका पत्रकारिता का अनुभव 1-3 साल के बीच होना चाहिए. आवेदनकर्ताओं का काम भारत के स्थानीय मीडिया में प्रकाशित या प्रसारित हुआ हो. अन्य लोगों के लिए, मसलन सिटीजन जर्नलिस्ट, ब्लॉगर और इंफ्लूएंसरों के लिए वीडियो रिपोर्टिंग और पर्यावरणीय मुद्दों को कवर करने का बुनियादी अनुभव जरूरी है.

  • हम एक व्यक्ति का आवेदन भी स्वीकार करते हैं और ग्रुप आवेदन भी (प्रति टीम अधिकतम दो लोग).

  • हम महिलाओं, मूल निवासियों, हाशिए पर रहने वाले समूह के लोगों और शारीरिक अक्षमता से गुजर रहे लोगों को प्रोत्साहित करते हैं.

  • बोलने और लिखने में धाराप्रवाह हिंदी जरूरी है.

  • आवेदनर्ताओं को दोनों ट्रेनिंग वर्कशॉपों में और जर्काता इंडोनेशिया में होने वाले पर्यावरण पत्रकारिता सम्मेलन में हर वक्त सक्रिय रूप से हिस्सा लेना होगा.

  • ट्रेनिंग वर्कशॉपों में भागीदारी के लिए एक लैपटॉप या डेस्कटॉप और उसके साथ एक भरोसेमंद इंटरनेट कनेक्शन लिए जरूरी है. स्मार्टफोन के जरिए ऑनलाइन ट्रेनिंग में हिस्सा लेना संभव नही है.

  • आवेदनकर्ताओं को अपना मोबाइल वीडियो प्रोडक्ट तयशुदा समय सीमा के भीतर पूरा करना होगा.

  • इस प्रतियोगिता में अपने कर्मचारियों को भेजने की योजना बना रहे मीडिया संस्थानों को ट्रेनिंग के दिनों में प्रतिभागियों की छुट्टी देनी होगी. अगर वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतते हैं तो प्रतिभागी पत्रकारों को नवंबर 2021 में इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित होने वाले पर्यावरण पत्रकारिता सम्मेलन में हिस्सा लेने की अनुमति दी जानी चाहिए.

 

आवेदन की प्रक्रिया

  • एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक इस आर्टिकल के नीचे है.

  • एप्लीकेशन को हिंदी या अंग्रेजी में पूरा भरें और फिर अटैचमेंट के तौर पर उसे सेव करें. अगर आप एक टीम के तौर पर आवेदन कर रहे हैं तो टीम के हर सदस्य को खुद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.

  • अगर आप एप्लीकेशन कंप्यूटर पर नहीं भर पा रहे हैं तो उसका प्रिंट लें और उसे हाथ से भरें और फिर पीडीएफ फाइल के रूप में eco-india@dw.com पर भेजें.

  • स्टोरी प्रपोजल डाउनलोड करने का लिंक इस आर्टिकल के नीचे है.

  • स्टोरी प्रपोजल को हिंदी या अंग्रेजी में पूरा भरें और फिर उसे अटैचमेंट के तौर पर सेव करें. अगर आप टीम के तौर पर आवेदन कर रहे हैं तो मिलकर एक ही स्टोरी प्रपोजल तैयार करें.

  • अगर आप स्टोरी प्रपोजल कंप्यूटर पर नहीं भर पा रहे हैं तो उसका प्रिंट लें और उसे हाथ से भरें और फिर पीडीएफ फाइल के रूप में eco-india@dw.com पर भेजें.

  • आपने जो वीडियो स्टोरी की है, उसका एक नमूना अपने ड्रॉपबॉक्स या गूगल ड्राइव फोल्डर में अपलोड करें. फिर उसका ऐसा लिंक हमसे शेयर करें जिससे हम आपका वीडियो एक्सेस कर सकें.  वीडियो ऐसा होना चाहिए, जो यह दिखाए कि आवेदनकर्ता के पास वीडियो रिपोर्टिंग का बुनियादी हुनर है.

  • वीडियो हिंदी या अंग्रेजी में हो सकता है.

  • वीडियो फाइल का लिंक, अपनी एप्लीकेशन और स्टोरी प्रपोजल हमें इस ईमेल पर भेजें: eco-india@dw.com

  • अगर आप टीम के तौर पर आवदेन कर रहे हैं तो कृपया हमें दो एप्लीकेशन फॉर्म, दो वीडियो (हर सदस्य का एक वीडियो) और एक साझा स्टोरी प्रपोजल फॉर्म भेजें.

  • कंफर्मेशन ईमेल का इंतजार करें. अगर ट्रेनिंग वर्कशॉपों में भागीदारी के लिए आपको चुना जाएगा तो हम कुछ दिनों बाद आपको एक दूसरा ईमेल भी भेजेंगे.

  • निर्धारित समय सीमा के बाद आने वाले आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

 

आवेदन की आखिरी तारीख

आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 09 मई 2021 (रविवार) है. 

आवेदन भारतीय समय के मुताबिक मध्य रात्रि तक भेजे जा सकते हैं. 

वर्कशॉपों में भागीदारी के लिए चुने गए 10 उम्मीदवारों को 17 मई 2021 तक सूचित किया जाएगा.

अगर आपका कोई सवाल है तो कृपया इस ईमेल पर हमसे संपर्क करें: eco-india@dw.com