1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में बच्चे जनने में तीसरे नंबर पर हैं भारतीय महिलाएं

२७ अक्टूबर २०१६

अमेरिका में रहने वालीं भारतीय महिलाएं बच्चे पैदा करने के मामले में विदेशियों में तीसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे मेक्सिको और चीन की महिलाएं हैं.

https://p.dw.com/p/2Rlcy
USA Florida Tampa IIFA 15. International Indian Film Academy Awards
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Samad

अमेरिका में एशियाई प्रवासियों की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है. प्यू रिसर्च के एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है. इस अध्ययन में भारतीयों के बारे में कई दिलचस्प बातें पता चली हैं. जैसे कि बिना शादी के बच्चे पैदा करने वाली भारतीय महिलाएं सिर्फ एक फीसदी हैं. डिग्री हासिल करने वाली भारतीय महिलाओं की संख्या 87 फीसदी है और उनकी पारिवारिक आय एक लाख डॉलर से ऊपर है.

शादी के बगैर बच्चे पैदा करने में अमेरिका में रहने वाली होंडूरास की महिलाएं सबसे ऊपर हैं. उनकी हिस्सेदारी 66 फीसदी है. वहां की सिर्फ 51 फीसदी महिलाएं स्कूल डिप्लोमा पास कर पाती हैं और 49 फीसदी महिलाएं गरीब हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, "भारतीय महिलाएं दोनों ही पैमानों पर सबसे आगे हैं. हर 10 में से लगभग 9 बैचलर डिग्री हासिल कर लेती हैं और उनकी आय भी औसतन सालाना एक लाख डॉलर से ज्यादा है."

तस्वीरों में देखिए, न्यू यॉर्क में एसिड अटैक सर्वाइवर का जलवा

रिपोर्ट यह भी बताती है कि कई दशकों तक लगातार बढ़ने के बाद अब बिना शादी के बच्चे पैदा होने का सिलसिला अमेरिका में ठहर गया है. लेकिन इसकी वजह विदेशी महिलाएं ही हैं जो बिना शादी के कम बच्चे पैदा कर रही हैं. इस वजह से अमेरिका में हाल के सालों में बिना शादी के पैदा होने वाले बच्चों का औसत स्थिर हो गया है.

प्यू रिसर्च की इस ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि 2014 में विदेशी मांओं ने अमेरिका में 9,01,245 बच्चे जन्मे थे. इनमें से मेक्सिको की महिलाओं ने 2,87,052 बच्चों को जन्म दिया. चीन की महिलाओं ने करीब 45 हजार बच्चे पैदा किए. और भारत की 43,364 महिलाएं मां बनीं. जहां तक पढ़ाई और कमाई की बात है तो किसी और देश की महिलाएं अमेरिका में भारतीय महिलाओं के स्तर के आसपास भी नहीं हैं. चीन की 60 फीसदी महिलाएं ग्रैजुएट हो पाती हैं जबकि फिलीपींस से आई महिलाओं में से 52 फीसदी बैचलर डिग्री पा लेती हैं. वियतनाम की 35 फीसदी महिलाओं के पास बैचलर डिग्री है.

तस्वीरों में: भारत में गर्भनिरोध कैसे करते हैं लोग

कमाई के मामले में तो अमेरिका में मां बनीं भारतीय महिलाओं ने अमेरिकी महिलाओं को भी पछाड़ दिया है. उनकी सालाना औसत आय अमेरिका में जन्मीं मांओं से दोगुनी से भी ज्यादा है. वे 51 हजार 200 डॉलर सालाना कमाती हैं जबकि मां बन चुकीं भारतीय महिलाओं की औसत आय सालाना एक लाख 4 हजार 500 डॉलर है. सिर्फ 4 फीसदी भारतीय मांएं गरीबी रेखा से नीचे जी रही हैं. ऐसी अमेरिकी महिलाओं की संख्या 26 फीसदी है.

वीके/एमजे (पीटीआई)