1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिंगापुर पर रॉकेट हमले का मंसूबा नाकाम

ओएसजे/वीके (एपी)५ अगस्त २०१६

सिंगापुर पर रॉकेट हमले की तैयारी कर रहे संदिग्ध आतंकियों को इंडोनेशिया ने गिरफ्तार किया. रॉकेट हमले की योजना से पता चल रहा है कि आतंकवादियों के हाथ किस तरह की तकनीक लग चुकी है.

https://p.dw.com/p/1Jc5K
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Al-Rubaye

इंडोनेशिया की आतंकवाद निरोधी पुलिस के मुताबिक बाटाम द्वीप से छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. बाटाम द्वीप सिंगापुर से 25 किलोमीटर दूर है. नेशनल पुलिस के प्रवक्ता मेजर जनरल बोय राफली अमर के मुताबिक, "हमारे पास इस बात के पुख्ता संकेत हैं कि ये छह लोग सिंगापुर के मरीना बे पर बाटान से रॉकेट दागने की योजना बना रहे थे."

मरीना बे सिंगापुर का सबसे लोकप्रिय इलाका है. वहां शानदार नजारे के बीच कई रेस्तरां और एक बेहद बड़ा कसीनो है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्त में आए संदिग्धों में गैंग का प्रमुख गिगिह रहमत दिया भी है. उसकी उम्र 31 साल है. इंडोनेशिया में लगातार आतंकवादी हमलों का खतरा बना हुआ है. बीते एक साल से पुलिस जगह जगह छापे मार रही है. संगठन का नाम कतिबाह गिगिह रहमत है. पुलिस के मुताबिक इस संगठन ने इंडोनेशियाई आतंकवादियों की सीरिया जाने में भी मदद की. सीरिया में आईएस के लिए लड़ रहे बाहरुन नईम से इन संदिग्धों को वित्तीय मदद मिलती रही. जुलाई में इंडोनेशिया के पुलिस मुख्यालय के बाहर हुए आत्मघाती हमले के लिए नईम को जिम्मेदार ठहराया जाता है.

Indonesiens meistgesuchter Islamist Santoso getötet
इंडोनेशिया में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाईतस्वीर: Getty Images/AFP/Olagondronk

सिंगापुर के गृह मंत्रालय के मुताबिक उन्हें भी रॉकेट हमले के खतरे की भनक लग चुकी थी. सिंगापुर की सुरक्षा एजेंसियां इंडोनेशियाई अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं.

इंडोनेशिया में दुनिया के सबसे ज्यादा मुसलमान रहते हैं. उदार इस्लाम के लिए मशहूर देश में बीते डेढ़ दशक में चरमपंथ तेजी से फैला है. 2002 के बाद से अब तक देश में कई आतंकवादी हमले हो चुके हैं. आतंकी ज्यादातर पुलिस, सरकारी संस्थाओं और आतंकवाद निरोधी फोर्स पर निशाना साध रहे हैं.

दुनिया भर की सुरक्षा एजेंसियां लगातार इस बात की चेतावनी दे रही हैं कि इस्लामिक स्टेट और उससे जुड़े आतंकवादी आधुनिक तकनीक हासिल करने की फिराक में हैं. अत्याधुनिक मशीन गनों से लैस इस्लामिक स्टेट के आतंकी पूर्वी सोवियत संघ से टूटे देशों से परमाणु हथियार के लिए जरूरी सामान भी जुटाने की फिराक में हैं.