1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईएस के लिए मौत का फरमान बना बुर्का, लगाया बैन

वीके/आरपी (रॉयटर्स)७ सितम्बर २०१६

बुर्का आईएस के लड़ाकों के लिए मुश्किल बन गया है और उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब मोसुल शहर में कुछ जगहों पर महिलाएं मुंह ढक कर प्रवेश नहीं कर सकतीं. हालांकि बाकी शहर में बैन जारी रहेगा.

https://p.dw.com/p/1JwzZ
Irak Mossul IS Zerstörung Hatra UNESCO Welterbe
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Militant video

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इराक में बुर्के पर प्रतिबंध लगा दिया है. कुछ ही समय पहले की बात है जब आईएस ने बुर्का अनिवार्य कर दिया था और उसका सख्ती से पालन शुरू करवाया था. लेकिन अब वही बुर्का आईएस के लड़ाकों के लिए मुश्किल बन गया है और उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब मोसुल शहर में महिलाएं कुछ जगहों पर मुंह ढक कर प्रवेश नहीं कर सकतीं. इसकी वजह यह है कि हाल के दिनों में बुर्कानशीनों ने कई आत्मघाती हमले किए जिनमें दर्जनों आईएस लड़ाके मारे गए.

देखिए, कहां कहां बैन है बुर्का

कुछ ही दिनों पहले तक सीरिया और इराक में आईएस बुर्के पहनने के लिए सख्ती कर रहा था. आईएस ने नियम बनाया था कि हर महिला को सिर से पांव तक काले कपड़े से ढका होना चाहिए. संगठन की मॉरैलिटी पुलिस ने महिलाओं का मारा, पीटा और यहां तक कि बुर्का ना पहनने पर कत्ल तक कर दिया. अब जब वही बैन उनके सिर पर मौत की तरह नाचने लगा तो उसे बैन करना पड़ा है. ईरानी वेबसाइट फ्रंट पेज को इस बाबत सूचना दी गई. यह जानकारी इराक के निन्वेह शहर में एक सूत्र ने अखबार को दी. हालांकि बैन पूरे मोसुल शहर में नहीं बल्कि सिर्फ सुरक्षा केंद्रों पर लागू होगा. यानी वहां बुर्का प्रतिबंधित रहेगा जहां आईएस के लड़ाके तैनात होते हैं. इसका यह अर्थ निकाला जा रहा है कि बाकी शहर में महिलाओं को अब भी बुर्के का उसी सख्ती से पालन करना होगा.

ये हैं सबसे घातक आतंकवादी संगठन

फ्रंट पेज वेबसाइट ने लिखा है, "शुक्रवार को निन्वेह में एक स्थानीय सूत्र ने एलान किया कि आतंकवादी संगठन ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक नकाब या बुर्का पहने कोई महिला सुरक्षा चौकियों के आसपास नहीं जा सकेगी."

वैसे अब मोसुल शहर पर हमले के लिए पश्चिमी सेनाएं भी तैयारी कर रही हैं. वहां फ्रांसीसी तोपें पहुंच चुकी हैं. फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्याँ-यवे ला ड्रियान ने कहा, "हमने मोसुल को दोबारा हासिल करने के लिए इराकी फौजों की मदद का फैसला किया है. हमारी फौजें युद्ध क्षेत्र में पहुंच रही हैं."

जानिए, टूरिस्ट कहां क्या नहीं पहन सकते