1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक नजर दुनिया पर

२० मई २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दिनभर में दुनियाभर की बड़ी खबरों पर..

https://p.dw.com/p/1IrvO
Indien Hitzewelle
तस्वीर: Imago/Zuma Press

1. भारत में गर्मी का नया रिकार्ड

शुक्रवार को राजस्थान के पलोधी में पारा 51 डिग्री पर जा पहुचा है. यह भारत में अब तक दर्ज सबसे गर्म दिन है. इससे पहले बुधवार को मौसम विभाग ने पलोधी में 50.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किेया था जो कि 1956 में अलवर में दर्ज किए गए 50.6 डिग्री के अब तक के रिकार्ड से महज दशमलव एक अंक कम था.

2. मिला इजिप्टएयर के विमान का मलबा

Ägypten Flugzeug A320 der EgyptAir Angehörige
तस्वीर: picture-alliance/AA/A. Ahmed

मिस्र के अधिकारियों ने लापता विमान के मलबे के भूमध्य सागर में मिलने की बात कही है. चालक दल ​सहित इस विमान में 66 लोग सवार थे. मिस्र का कहना है कि विमान में कोई तकनी​की खराबी नहीं थी इसलिए विमान आतंकी हमले का शिकार हुआ हो सकता है.

3. ताइवान की पहली महिला राष्ट्रपति साइ इंग वेन ने ली शपथ

Taiwan Tsai Ing-wens Amtsantritt
तस्वीर: Reuters/T. Siu

साइ इंग वेन ने ताइवान के राष्ट्रपति पद की शपथ ली है. वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी हैं. साइ चीन से आजादी की मांग करती रही डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता हैं. उनके शपथग्रहण के तुरंत बाद चीन ने एक बयान जारी कर चेतावनी दी है कि वह चीन से आजादी के बारे में ना सोचें.

4. पेरिस हमले के आरोपी ने किया कोर्ट में बोलने से इनकार

Belgien Zeitung Het Nieuwsblad Salah Abdeslam
तस्वीर: picture-alliance/maxpp/A. Marchi

पेरिस हमले के आरोपी सालेह अब्देसलाम ने फ्रांसीसी अदालत में अपनी पहली पेशी के दौरान बोलने से इनकार कर दिया है. अभियोजन पक्ष के दफ्तर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, ''शुरू से ही उसने यह स्पष्ट कर दिया था कि वह अपने चुप रहने के अधिकार का प्रयोग करेगा और वह लगातार न्यायाधीश के सवालों को टालता रहा.

5. तंजानिया की मस्जिद में हमला, तीन मरे

Islamisten auf Sansibar Symbolbild
तस्वीर: AFP/Getty Images

पश्चिमी तंजानिया में एक मस्जिद पर हुए हमले में 3 लोगों की जान चली गई है. इस हमले में एक बच्चा और दो अन्य लोग घायल हुए हैं. घायल लोगों ने बताया कि हमलावरों के पास एक काला झंडा था जिसमें सफेद अक्षरों में इस्लामिक स्टेट लिखा हुआ था.

6. तुर्की की संसद ने ​स्वीकारा 'इम्युनिटी बिल'

Türkei Abstimmung Aufhebung der Immunität von Parlamentariern
तस्वीर: Reuters/U. Bektas

तुर्की की संसद ने विवादित इम्युनिटी बिल को पास कर दिया है. सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलेपमेंट पार्टी ने 550 सदस्यों वाली संसद में से 376 वोटों के जबरदस्त बहुमत से इसे पास कराया. इस कानून के लागू होने से सासंदों को मिली हुई सुरक्षा हट जाएगी और उन पर अभियोग लगाए जा सकेंगे.

7. बढ़ते समुद्र जल स्तर से 4 करोड़ भारतीयों को खतरा

Indien Zyklone Hudhud
तस्वीर: Getty Images/AFP/STR

यूएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 2050 तक समुद्र के बढ़ते जल स्तर के चलते 4 करोड़ लोगों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा. रिपोर्ट का कहना है कि इस लिहाज से दुनिया के सबसे 10 संवेदनशील देशों में 7 एशिया प्रशांत क्षेत्र से हैं जिनमें शीर्ष पर भारत है. दूसरे नंबर पर बांग्लादेश और तीसरे पर चीन है.