1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

मेक्सिको ने बनाया हत्याओं का रिकॉर्ड

२५ दिसम्बर २०१७

बर्बर ड्रग्स गिरोहों के लिए बदनाम मेक्सिको ने 2017 में हत्याओं का नया रिकॉर्ड बनाया है. 11 महीनों में वहां 23 हजार से ज्यादा हत्याएं हुई हैं. इस तरह हाल के दशकों में 2017 मेक्सिको में सबसे हिंसक साल साबित हुआ है.

https://p.dw.com/p/2pvRi
Gewalt in Mexiko
तस्वीर: Getty Images/AFP/L. Acosta

मेक्सिको में पिछले एक दशक में नशीले पदार्थों के गैर कानूनी धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ सरकार ने कई कदम उठाए हैं. नतीजतन हिंसा के मामले भी बहुत बढ़े हैं. रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि जब से आधुनिक रिकॉर्ड दर्ज का सिलसिला शुरू हुआ है, तब से 2017 सबसे घातक साल रहा है. मेक्सिको में नवंबर तक 23,101 लोगों की हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं. पिछला रिकॉर्ड 2011 में 22,885 हत्याओं का था.

ताजा आंकड़े मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पेना नीएतो के लिए झटका है क्योंकि उन्होंने नशीले पदार्थों से जुड़ी हिंसा को कम करने को अपनी प्राथमिकता बनाया है. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि अकेले नवंबर महीने में ही 2,212 लोग की हत्या की गई जबकि इससे पहले अक्टूबर में 2,380 लोग मारे गए.

विश्लेषकों का कहना है कि ड्रग्स के काले कारोबार से जुड़े गिरोह अब छोटे छोटे गुटों में बंट गए हैं और अब वे कहीं ज्यादा हिंसक हो गए हैं क्योंकि उनके बीच जमीन हथियाने को लेकर संघर्ष चलता रहता है ताकि वे उस पर ज्यादा से ज्यादा नशीले पदार्थ उगा सकें. वहीं कई विश्लेषक सरकार की अपराध विरोधी रणनीति की नाकामी को हिंसा में वृद्धि की वजह बताते हैं.

पिछले हफ्ते ही मेक्सिको की सरकार ने एक विवादास्पद आंतरिक सुरक्षा कानून पारित किया है जिसमें घरेलू सुरक्षा के मामले में सेना की भूमिका तय की गई है. बहुत से लोग मानते हैं कि इससे और ज्यादा हिंसा होगी.

वैसे पेना नीएतो अपने कार्यकाल के पहले दो सालों में हत्याओं के आंकड़े को कम करने में कामयाब रहे लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इस कारण राष्ट्रपति की लोकप्रियता भी बेहद घट गई है.

एके/एनआर (एएफपी, रॉयटर्स)