1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कश्मीर में सेना के बेस पर हमला, तीन सैनिकों की मौत

२७ अप्रैल २०१७

जम्मू कश्मीर में सेना के एक बेस पर हुए हमले में तीन भारतीय सैनिकों के मारे जाने की खबर है जबकि जवाबी कार्रवाई में दो हमलावर भी मारे गए हैं.

https://p.dw.com/p/2bz4b
Symbolbild Indien Kaschmir Soldaten getötet
तस्वीर: Roufb Bhata/AFP/Getty Images

सेना का कहना है कि यह हमला गुरुवार तड़के कुपवाड़ा में हुआ, जो पाकिस्तान की सीमा से बहुत दूर नहीं है. सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि चरमपंथियों ने बंदूक और ग्रेनेडों से हमला किया.

वहीं नाम ना जाहिर करने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजागम इलाके में हुए इस हमले में कम से कम तीन लोगों ने बेहद सुरक्षा वाले सैन्य बेस पर ग्रेनेड फेंके और अंधाधुंध गोलियां चलाईं. अधिकारी के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में दो चरमपंथी मारे गए जबकि एक भागने में कामयाब रहा. उन्होंने बताया कि हमले में तीन भारतीय सैनिक भी मारे गए हैं जबकि पांच अन्य घायल हो गए हैं. इनमें से तीन सैनिकों को हेलीकॉप्टर के जरिए श्रीनगर लाया गया है.

भारत का आरोप है पाकिस्तान कश्मीर में हालात को खराब करने के लिए घुसपैठ और हिंसक कार्रवाइयों को समर्थन देता है. लेकिन पाकिस्तान इस आरोप से इनकार करता है. कई महीनों से कश्मीर घाटी में भारतीय शासन के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है.

पिछले दिनों वायरल हुए एक वीडियो में सेना को एक कश्मीरी व्यक्ति को इंसानी ढाल के तौर पर जीप के अगले हिस्से पर बांधे हुआ दिखाया गया था. इस घटना को लेकर जहां सेना की खूब आलोचना हुई, वहीं इसे लेकर घाटी में हजारों लोग सड़कों पर भी निकले.

भारत सरकार ने कहा है कि वह कश्मीर में प्रदर्शनों और इस तरह के वीडियोज को फैलने से रोकने के लिए एक महीने के लिए 22 सोशल मीडिया वेबसाइटों पर रोक लगा रही है.

रिपोर्ट: एके/ओएसजे (रॉयटर्स, एपी)