1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पलक झपकते ही बदल जाती हैं ट्रेन की ये पटरियां

८ मार्च २०१७

सोशल मीडिया पर एक वीडियो में ट्रेन की पटरियों को तेजी से बदलते और उस पर से ट्रेनों को गुजरते हुए खूब देखा जा रहा है.

https://p.dw.com/p/2YpU9
Bildergalerie 60 Jahre Disneyland
तस्वीर: Getty Images/Keystone Features

यह वीडियो जापान का बताया जा रहा है, जिसमें मोनो रेल का एक जंक्शन दिखाया गया है. वीडियो में रेल के ट्रैक खटाखट बदलते हैं और उन पर ट्रेनें दौड़ती चली जा रही हैं. इसमें आप देख सकते हैं कि कोई ट्रेन ऐसी पटरी पर दौड़ी चली आ रही है, जो बीच में ही टूटी हुई है. लेकिन जैसे ही ट्रेन उस बिंदु तक पहुंचती है वो पटरी ट्रेन के रूट के हिसाब से दूसरी पटरी में जुड़ जाती है. देखिए वीडियो..

इस काम में कोई इंसानी दखल नहीं दिखाई दे रहा है. पूरा सिस्टम ऑटोमेटिक और कंप्यूटराइज्ड नजर आता है. दुनिया के सभी बड़े शहरों में भीड़ बढ़ रही है, जिसके चलते परिवहन के साधनों पर दबाव भी बढ़ा है. ऐसे में आवाजाही को सुगम और तेज बनाने के लिए नई नई खोजों पर जोर दिया जा रहा है. यह तकनीक इसी सिलसिले की कड़ी कही जा सकती है.

एके/आरपी