1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: मुफ्ती के हाथों गिर गया तिरंगा

१६ अगस्त २०१६

स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में जैसे ही तिरंगा फहराने के लिए रस्सी खींची, तो क्या हुआ, यह आप खुद ही देख लें, इस वीडियो में.

https://p.dw.com/p/1Jj1G
Mehbooba Mufti in Srinagar
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/D. Yasin

रस्सी खींचते ही झंडा जमीन पर आ गिरा. पुलिस अधिकारी झटपट स्टेज पर पहुंचे ताकि कुछ कर सकें. आखिरकार झंडे को हाथ में पकड़ कर ही फहराना पड़ा. महबूबा मुफ्ती इस दिन को कश्मीर पर चर्चा करने के लिए इस्तेमाल करना चाहती थीं. लेकिन जनता का सारा ध्यान उनके भाषण पर ना हो कर झंडा गिरने की घटना पर केंद्रित हो गया.

मुफ्ती के लिए यह काफी शर्मिंदगी भरा पल था. उन्हें भी पता है कि राजनीति में लोग एक दूसरे की टांग खींचने के लिए इसी तरह के पलों के इंतजार में रहते हैं. और हुआ वही जिसका डर था. उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट कर दिया कि अब मुफ्ती को किसी ना किसी पर तो इसकी जिम्मेदारी डालनी ही होगी क्योंकि उनकी कभी कोई गलती नहीं होती.

रिपोर्टों के मुताबिक मुफ्ती इस घटना से इतनी नाराज हुईं कि उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए कहा है. अब मामला डीजीपी के पास है. शायद आने वाले दिनों में झंडे के साथ लापरवाही के इल्जाम में किसी ना किसी पुलिसकर्मी की बर्खास्ती की खबर सुनने को मिले.