1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

सीरिया युद्ध दसवें साल में दाखिल हुआ

१६ मार्च २०२०

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष का कहना है कि सीरिया में पिछले 9 साल में युद्ध के कारण 9,000 बच्चे या मारे गए या फिर घायल हुए हैं. 9 साल पहले शुरू हुए युद्ध में अब तक 48 लाख बच्चे पैदा हुए हैं.

https://p.dw.com/p/3ZUv4
BG Flüchtlinge Idlib
तस्वीर: Getty Images/B. Kara

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने सीरियाई गृहयुद्ध के दस साल में दाखिल होने पर कहा है कि इस अवधि में लगभग 48 लाख बच्चे पैदा हुए हैं. यूनिसेफ का कहना है कि इसके अलावा दस लाख बच्चे शरणार्थी शिविरों में पैदा हुए जिनके परिवारों ने युद्ध से बचने के लिए दूसरे देशों में शरण ली थी. यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरिएटा फोर ने एक हफ्ते पहले ही सीरिया का दौरा किया था. उन्होंने कहा,"सीरिया में युद्ध ने एक और शर्मनाक पड़ाव पूरा किया है. अब जबकि सीरियाई युद्ध दसवें साल में दाखिल हो गया है, लाखों बच्चे भी अपने जीवन का दूसरा दशक युद्ध, हिंसा, मौत और विस्थापन के माहौल में ही शुरू कर रहे हैं. ऐसे माहौल में हर हाल में शांति स्थापना की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा नजर आ रही है."

सीरिया में साल 2014 से आधिकारिक आंकड़े इकट्ठा किए जा रहे हैं. यूनिसेफ का कहना है कि, "9 हजार से अधिक बच्चे या तो मारे गए या फिर जख्मी हुए." साथ ही यूनिसेफ ने बताया कि इस दौरान लगभग पांच हजार बच्चों को युद्ध में भाग लेने के लिए भर्ती किया गया, उनमें से कुछ की उम्र 7 साल थी. दूसरी तरफ लगभग एक हजार शैक्षिक और चिकित्सा ठिकानों पर हमले हुए."

यूनीसेफ प्रमुख ने कहा, "यह बहुत ही दुखद है कि पश्चिमोत्तर हिस्सों समेत अनेक हिस्सों में हिंसा और संघर्ष अब भी जारी है जिसका बच्चों पर बहुत गंभीर असर पड़ रहा है. हालांकि कुछ और इलाकों में बच्चे अपने खोए हुए बचपन को फिर संभालने की कोशिश कर रहे हैं, और अपनी जिंदगी को आहिस्ता-आहिस्ता पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे है."

BG Flüchtlinge Idlib
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Watad

संस्था ने चेतावनी दी है कि, "बच्चों पर इस युद्ध का असली प्रभाव बहुत गहरा होने वाला है." यूनिसेफ के मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के क्षेत्रीय निदेशक टेड चाइबन का कहना है कि उत्तर पश्चिमी सीरिया में जारी सरकारी सेना की कार्रवाई "बच्चों पर गंभीर असर छोड़ेगी."  उत्तर पश्चिमी सीरिया पर विद्रोहियों का कब्जा है और सेना उसे छुड़ाना चाहती है.

सीरिया में जारी युद्ध के कारण 9 लाख 60 हजार लोग विस्थापित हो चुके हैं जिनमें 5 लाख 75 हजार बच्चे शामिल हैं. यूनिसेफ का कहना है कि संघर्ष के कारण "28 लाख बच्चे सीरिया और पड़ोसी देशों में स्कूलों से बाहर हैं." सीरिया में पांच में से दो स्कूलों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है क्योंकि वे नष्ट हो गए या फिर विस्थापित परिवारों को शरण देने या सैन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. फोर का कहना है, "हमारा संदेश साफ है. स्कूलों और अस्पतालों को निशाना बनाना बंद करे. हमारे बच्चों को मारना और उन्हें घायल करना बंद करे. हमें बॉर्डर पार करने की इजाजत दे, जिसकी हमें जरूरत है. बच्चे लंबे समय से कष्ट झेल रहे हैं."

एए/सीके (एएफपी) 

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें