1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

नए मोटर वाहन अधिनियम के खिलाफ उठ रही हैं आवाजें

१२ सितम्बर २०१९

एक किसान संगठन के प्रमुख ने कहा कि नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत लगाया गया भारी जुर्माना लोगों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर सकता है.

https://p.dw.com/p/3PT6J
Indien Bangalore Verkehr Straßenverkehr
तस्वीर: Imago/G. Hellioer

महाराष्ट्र के एक किसान संगठन के प्रमुख ने बुधवार को चेतावनी देते हुए कहा कि नए मोटर वाहन अधिनियम (एमवीए) के तहत लगाया गया भारी जुर्माना गलत व जनविरोधी है और यह लोगों को आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाला फैसला हो सकता है. वसंतराव नाइक शेट्टी स्वावलंबन मिशन (वीएनएसएसएम) के अध्यक्ष किशोर तिवारी ने कहा, "देशभर में विशेष रूप से मध्यवर्गीय लोगों द्वारा इस जुर्माने का विरोध किया गया है, मीडिया में सुनने और पढ़ने के बाद यह पता चलता है कि यह एक जन विरोधी कदम है."

तिवारी ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से जुर्माने को घटाने का आग्रह किया. उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि अगर आम लोगों पर जुर्माने के लिए जोर दिया गया तो वे आत्महत्या भी कर सकते हैं. तिवारी ने आईएएनएस को बताया, "इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि गुजरात में एवीए जुर्माने को कम कर दिया गया है, जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष व गृह मंत्री अमित शाह का गृह राज्य है. इससे साबित होता है कि भाजपा शासित राज्य भी इस संशोधित जुर्माने के खिलाफ हैं."

मुंबई के एक आरटीओ अधिकारी ने कहा, "आरटीओ के फील्ड कर्मचारियों में भी इसके लागू होने को लेकर आशंकाएं बनी हुई हैं. इन नए नियमों को लागू करने की कोशिश कर रहे आरटीओ कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की गई है. लोग अपने वाहनों को छोड़कर दूर चले जाते हैं. जब एक महिला पर जुर्माना लगाया गया तो उसे दिल का दौरा पड़ गया. इस तरह की अन्य कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं."

जब तिवारी से इस बात का जिक्र किया गया कि हाल ही में गडकरी ने कहा कि उन्हें मुंबई में राजीव गांधी बांद्रा वर्ली सी लिंक पर जुर्माना भुगतना पड़ा, तो तिवारी ने कहा, "आम जनता की तुलना किसी मंत्री के साथ नहीं की जा सकती है." उन्होंने कहा, "अगर किसी मंत्री पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगता है, तो यह उसके लिए कम मायने रखता है. लेकिन अगर यही जुर्माना एक साधारण टैक्सी या टेम्पो चालक पर लगता है, जो एक महीने में मुश्किल से इतना वेतन कमा सकता है, तो उसका परिवार भूखा रह जाएगा. इसके बाद आम आदमी आत्महत्या का सहारा लेगा."

तिवारी ने एमवीए जुर्माने को पूरी तरह से बेतुका बताते हुए कहा कि इससे पहले से ही खराब हो रही अर्थव्यवस्था पर विनाशकारी प्रभाव पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग पहले ही संकट में है और इसकी वजह से आम लोग नए वाहन खरीदना बंद कर देंगे.

काइद नजमी (आईएएनएस)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

रात में क्यों होते हैं सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट