1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रवासियों का घर बनाना चाह रहे जर्मन मेयर पर हमला

३० सितम्बर २०१६

जर्मनी में शरणार्थी विरोधी दक्षिणपंथियों ने एक बार फिर हमला किया है. एक शहर के मेयर पर सरेआम हमला हुआ है. शहर के मेयर प्रवासियों के लिए घर बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/2QleN
Deutschland Oersdorf Ortsschild
तस्वीर: picture-alliance/dpa/G. Wendt

उत्तरी जर्मनी के शहर ओएर्सडॉर्फ में एक मेयर पर इसलिए हमला किया गया कि वह प्रवासियों के लिए घर बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं. अनजान शख्स द्वारा किए गए इस हमले में 61 साल के योआखिम केबशूल बेहोश हो गए.

शुक्रवार को पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि केबशूल पर हमला किसी छड़ी से किया गया लगता है. उस वक्त वह ओएर्सडॉर्फ में भवन निर्माण योजना को लेकर हो रही एक मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे. छड़ी से सिर पर वार ने उन्हें बेहोश कर दिया. हमलावर मौके से फरार हो गया. केबशूल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जर्मनी में दक्षिणपंथी कट्टरपंथ में बढ़ोतरी देखी गई है. 2015 में 10 लाख से ज्यादा प्रवासियों के आने के बाद शरणार्थियों और उनके समर्थकों के खिलाफ हमलों में काफी वृद्धि हुई है. केबशूल पर हुए हमले को भी इसी हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा है. पिछले कई महीनों से उन्हें धमकियां मिल रही थीं. गुरुवार रात भी उन्हें धमकी भरा खत मिला था. पुलिस के मुताबिक इस खत में लिखा था, "जो लोग सुनना नहीं चाहते, उन्हें महसूस करना होगा."

क्या है जर्मन समाज की उथल-पुथल, इन तस्वीरों में देखिए

स्थानीय समाजसेवियों के एक संगठन ओएर्सडॉर्फर वाएलरफेराइनीगुंग ने बताया है कि स्थानीय अधिकारियों को लगातार धमकियां मिल रही थीं. संगठन के मुताबिक इन धमकियों का संबंध शहर में प्रवासियों के लिए बनाए जा रहे एक घर की योजना से है. जर्मनी में 2015 में 11 लाख शरणार्थी जर्मनी में आए हैं. तब से उन पर, उनके रहने या बसने के ठिकाने पर और प्रवासियों का समर्थन करने वालों पर हमले हो रहे हैं. दो हफ्ते पहले ही जर्मन राज्य सेक्सनी के बाउत्सेन शहर में स्थानीय लोगों और प्रवासियों के बीच तीखी झड़पें हुई थीं जब लगभग 80 स्थानीय दक्षिणपंथियों ने 20 प्रवासियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. दोनों तरफ से एक दूसरे पर बोतलें भी फेंकी गईं और 100 से ज्यादा पुलिसवालों की मदद से हालात पर काबू पाया जा सका. उसके बाद ड्रेसडेन शहर में एक मस्जिद पर बम से हमला हुआ. रात को देसी बमों से मस्जिद और इंटरनेशनल कांग्रेस सेंटर पर हमला किया गया.

वीके/एमजे (डीपीए)