1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अमेरिका: ट्रंप समर्थकों और प्रदर्शनकारियों की झड़प, एक मरा

३१ अगस्त २०२०

पोर्टलैंड में ट्रंप के हजारों समर्थकों के शहर से निकलने के बाद एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है. पुलिस ने व्यक्ति और हत्या की वजहों के बारे में जानकारी नहीं जारी की है.

https://p.dw.com/p/3hmna
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Bronstein

अमेरिका के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड में नस्लभेद विरोधी प्रदर्शनकारियों और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के समर्थकों में हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प के बाद एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है. इस वारदात के बाद पोर्टलैंड पुलिस ने चश्मदीदों से आगे आ कर घटना के बारे में गवाही देने का आग्रह किया है. यह वारदात ट्रंप समर्थकों और विरोधियों की हिंसक झड़प के बाद हुई थी. पुलिस प्रशासन ने जनता से घटना का वीडियो या तस्वीर भेजने के साथ-साथ घटना के चश्मदीद को आगे आने को कहा. पुलिस ने मारे गए व्यक्ति के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं जारी की है और ना ही हमलावर के बारे में ही कुछ बताया है.

पोर्टलैंड पुलिस प्रमुख चक लवेल के मुताबिक, "जांच अभी शुरुआती चरण में है और मैं सभी से कहना चाहूंगा कि किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले जांचकर्ताओं को महत्वपूर्ण काम करने के लिए समय दें." उन्होंने साथ ही कहा कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौके पर मौजूद पत्रकारों का कहना है कि मारा गया व्यक्ति धुर-दक्षिणपंथी समूह पैट्रियट प्रेयर के निशान वाला हैट लगाए हुए था.

पुलिस के बयान के मुताबिक इस व्यक्ति को गोली तब मारी गई जब शहर से 600 वाहनों में सवार ट्रंप समर्थक चले गए. पुलिस का कहना है कि ट्रंप समर्थकों का काफिला जाने के 15 मिनट बाद गोलीबारी हुई. घायल व्यक्ति को छाती में गोली लगी और वह बच नहीं पाया. पुलिस ने अब तक साफ नहीं किया है कि गोलीबारी का शहर में आए ट्रंप समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों से कोई संबंध है या नहीं.

USA Wahlkampf in Oregon
सैकड़ों गाड़ियों में सवार हो कर आए थे ट्रंप समर्थक.तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Bronstein

शहर में 2,500 के करीब ट्रंप समर्थकों ने रैली निकाली थी, जिसके बाद सड़कों पर जाम लग गया. नस्लभेद-विरोधी प्रदर्शनकारियों और ट्रंप समर्थकों के बीच इस दौरान झड़प भी हुई थी. पुलिस की बर्बरता और नस्लीय हिंसा के खिलाफ पोर्टलैंड के साथ-साथ अन्य शहरों में हफ्तों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से ही अमेरिका में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. एक पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने घुटने से जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन को करीब 9 मिनट तक दबा कर रखा.

विस्कॉन्सिन के केनोशा में पिछले दिनों एक अश्वेत व्यक्ति को पुलिस ने कई बार गोल मारी और उससे भड़के प्रदर्शनों में दो लोगों की मौत हो गई थी. 29 साल के जेकब ब्लेक को पीठ में गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी जान बच गई थी. विरोध प्रदर्शनों में दो लोगों की मौत के मामले में 17 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार को केनोशा शहर जाने की योजना बना रहे हैं, जहां पर वे अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.

एए/सीके (एपी, डीपीए)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें