1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रैश होने से पहले विमान का 'पेट्रोल खत्म हो गया था'

१ दिसम्बर २०१६

पिछले दिनों ब्राजील की एक फुटबॉल टीम को लेकर जा रहे विमान के क्रैश होने से पहले उसका पेट्रोल खत्म हो गया था. एक लीक हुई रिकॉर्डिंग से यह बात पता चली है. इस हादसे में 71 लोग मारे गए थे.

https://p.dw.com/p/2TYbX
Kolumbien Absturzstelle des LaMia Flugzeugs
तस्वीर: Reuters/F. Builes

यह विमान कोलंबिया में मेडेलिन शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. कोलंबियाई मीडिया संस्थानों के पास विमान क्रैश होने से पहले की एक रिकॉर्डिंग मौजूद है. इसमें पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स से "इलेक्ट्रिक सिस्टम फेल" और ईंधन खत्म हो जाने की बात कही थी.

रिकॉर्डिंग में सुना जा सकता है कि पायलट बार बार विमान को उतारने की अनुमति मांग रहा है. लेकिन उसने इमरजेंसी घोषित नहीं की. रिकॉर्डिंग में एक महिला कंट्रोलर को कुछ निर्देश देते हुए सुना जा सकता है. लेकिन विमान मेडेलिन एयरपोर्ट से आठ मील दूर हादसे का शिकार हो गया.

विमान पर ब्राजील की एक फुटबॉल टीम के अलावा कई पत्रकार भी मौजूद थे. रिकॉर्डिंग से हादसे में बचे एक फ्लाइट अटेंडेंट और पास ही उड़ान भर रहे एक पायलट की कही बातों की पुष्टि होती है. विमान पर सवार लोगों में से सिर्फ छह जीवित बचे. इनमें तीन चैंपियंस क्लब के खिलाड़ी हैं.

ये हैं अब तक के सबसे बड़े विमान हादसे..

कोलंबिया के नागरिक उड्डयन निदेशक एल्बर्टो बोकानेगार ने आरसीएन रेडियो बताया कि फ्यूल टैंक खाली होने से पहलू से भी मामले की जांच हो रही है. उन्होंने बताया कि जांचकर्ता फ्लाइट रिकॉर्डर और एयर ट्रैफिक कंट्रोल वॉइस रिकॉर्डर की भी पड़ताल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर विमान का ईंधन खत्म हो गया था, तो इसे पायलट की "लापरवाही" माना जाएगा क्योंकि उड़ान भरने से पहले पायलट को यह सुनिश्चित करना होता है कि सफर के लिए पर्याप्त ईंधन है या नहीं.

आम तौर पर विमानों में इतना ईंधन होता है कि किसी आपात स्थिति में वे किसी अन्य एयरपोर्ट तक जाने के लिए अतिरिक्त 30 से 45 मिनट उड़ान भर सकें. कोलंबिया के मीडिया में सबसे पहले ये बातें कही गईं कि संभव है कि हादसा विमान में धमाका या फिर आग लगने से नहीं हुआ है बल्कि उसका ईंधन ही खत्म हो गया हो.

अब ऐसे विमान बनेंगे

वहीं, लामिया एयरलाइन के निदेशक गुस्तावो वारगास ने बोलिविया के एक टीवी चैनल से कहा कि संभव है कि बोलियाव में रुकने के दौरान विमान ने ईंधन न भरवाया हो, क्योंकि एयरपोर्ट बंद था. फुटबॉल के दीवाने ब्राजील में इस हादसे के बाद तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. लियोनेल मेसी और पेले समेत दुनिया के महान फुटबॉलरों ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है.  

एके/वीके (एपी, डीपीए, रॉयटर्स)