1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नवाज शरीफ की गिरफ्तारी का वारंट जारी

२६ अक्टूबर २०१७

एक पाकिस्तानी अदालत ने भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है.

https://p.dw.com/p/2mXBu
Pakistan Ex-Premierminister Nawaz Sharif
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Qureshi

नवाज शरीफ के वकील जफीर खान ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया है कि पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने कथित भ्रष्टाचार के दो मामलों में पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ के खिलाफ फैसला लेकर उन्हें देश के 70 साल के इतिहास में कार्यकाल पूरा किये बिना पद से हटाया जाने वाला 15वां प्रधानमंत्री बना दिया. अक्सर सेना प्रधानमंत्रियों को हटाती आयी है, लेकिन इस बार सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को राजनीतिक पद पर रहने से रोक दिया. इस तरह अगले साल होने वाले चुनावों से उन्हें बाहर कर दिया गया है.

पाकिस्तान में नवाज शरीफ के दामाद गिरफ्तार

नवाज शरीफ के जाने से मजबूत हुआ लोकतंत्र: इमरान खान

नवाज शरीफ तो गये, भारत-पाक रिश्ते किधर जाएंगे?

चााइनीज सीखते पाकिस्तान के लोग

नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप पिछले साल हुए पनामा पेपर्स के लीक से सामने आये हैं, जिसमें उनके परिवार वालों की अय्याशी और लंदन में महंगी संपत्ति होने की बात सामने आयी थी. पिछले दिनों शरीफ लंदन में थे जहां उनकी पत्नी कुलसुम का कैंसर के लिए इलाज चल रहा है. लेकिन पाकिस्तान लौटने के बदले वे सऊदी अरब चले गये. अदालत में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद से वे पाकिस्तान नहीं लौटे हैं. अदालत में अगली सुनवाई 3 नवंबर को होगी.

जुलाई में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पद से हटाये जाने के बाद नवाज शरीफ की पार्टी उनके पीछे खड़ी रही है, लेकिन बढ़ते अदालती दबाव के बीच पार्टी में भी दरारें दिखने लगी हैं. पार्टी के कुछ सदस्य चाहते हैं कि नवाज शरीफ के भाई और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ पार्टी का नेतृत्व संभालें.

सेना की नजर में ज्यादा शरीफ हैं शहबाज

एमजे/एके (एएफपी)